Last Updated:
Sagar News: आशीष विश्वकर्मा ने लोकल 18 से कहा कि अगर कोई शख्स अपने एक कमरे में 20 हजार रुपये की लागत लगाकर ओयस्टर मशरूम का उत्पादन शुरू करता है, तो वह इससे 60 दिन में 60 से 70 हजार रुपये तक कमा सकता है.
सागर मकरोनिया के आशीष विश्वकर्मा ने भोपाल की एलएनटी कॉलेज से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई की थी. फिर इसके बाद वह दिल्ली की एक कंपनी में काम करने के लिए चले गए. 10 लाख रुपये सालाना का शुरुआती पैकेज था. दो साल तक उन्होंने काम किया लेकिन फिर वह अपने समाज के लिए कुछ करना चाहते थे, तो कंपनी को छोड़कर वापस लौट आए. यहां आकर उन्होंने ओयस्टर मशरूम उगाना शुरू किया.
मशरूम उत्पादन करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनुराग लोकल 18 को बताते हैं कि ओयस्टर मशरूम भरपूर पोषक तत्वों वाला मशरूम है. इसमें पोटेशियम, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो दिल की बीमारियों, कैंसर और डायबिटीज से बचाव में मदद करते हैं. वहीं शैलेंद्र सैनी बताते हैं कि इनमें विटामिन बी, विटामिन डी और कोलीन होता है, जो नर्व और मसल्स को मजबूत बनाए रखता है. इसे खाने से सेहत भी बनेगी और स्वाद भी मिलेगा.
किसानों को फ्री ट्रेनिंग
तीनों इंजीनियर दोस्त किसानों को फ्री ट्रेनिंग देने का काम भी कर रहे हैं. वे अन्य किसानों को जागरूक कर इसकी फार्मिंग से जोड़ रहे हैं. आशीष विश्वकर्मा बताते हैं कि अगर कोई किसान अपने एक कमरे में 20 हजार रुपये की लागत लगाकर ओयस्टर मशरूम का उत्पादन शुरू करता है, तो वह इससे 60 दिन में 60-70 हजार रुपये तक की कमाई आराम से कर सकता है. अगर किसी किसान को मदद की जरूरत है, तो वे तीनों हमेशा मदद के लिए तैयार हैं.
.