Last Updated:
जमशेदपुर की बाला सोरेन ने अपने सपनों को नई दिशा के साथ-साथ नया आसमान भी दिया है. अपने शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने सेल्स मैनेजर की जॉब छोड़ कर मोमबत्तियों का कारोबार शुरू किया. उनकी कहानी साहस और अपने दिल की…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- प्रति बाला ने सेल्स मैनेजर की नौकरी छोड़ शुरू किया मोमबत्तियों का व्यवसाय
- सुकून और शांति का प्रतीक हैं ONTOR.DECOR ब्रांड की मोमबत्तियां
- 150 रुपए से शुरू होती हैं सेंटेड कैंडल्स की कीमतें
शांति और सुकून के लिए कीजिए काम
बचपन से ही आर्ट एंड क्राफ्ट में गहरी रुचि रखने वाली प्रति बाला ने अपनी नानी से प्रेरणा लेकर हमेशा कुछ नया और रचनात्मक करने की कोशिश की. उनका यही जुनून आज उनके ब्रांड ‘ONTOR.DECOR’ का आधार बन चुका है. ‘Ontor’ एक संथाली शब्द है, जिसका अर्थ होता है– शांति और सुकून, और यही उद्देश्य उनकी हर कैंडल में झलकता है.
शामिल हैं खास डिज़ाइन्स
आज प्रति बाला खास तौर पर सेंटेड कैंडल्स बनाती हैं, जो न सिर्फ देखने में खूबसूरत होती हैं, बल्कि उनके खुशबू से घर का माहौल एकदम बदल जाता है. उनके द्वारा बनाई गई मोमबत्तियों में लेडी ओवल, रियल कॉफी बीन्स कैंडल, रोज फ्लावर कैंडल, जमशेदजी की मूर्ति डिजाइन, कोल्ड कॉफी डिजाइन जार, और स्ट्रॉबेरी मचा गिफ्ट कैंडल्स जैसी अनोखी डिज़ाइन्स शामिल हैं.
खुशबुओं की बात करें तो ब्रिटिश रोज, वनीला और कॉफी जैसे रिलैक्सिंग फ्रेगरेंस उनकी कैंडल्स की खासियत हैं. वह खासतौर पर सोया वैक्स का इस्तेमाल करती हैं, जो पूरी तरह से इको-फ्रेंडली और नॉन-टॉक्सिक है. यही वजह है कि उनकी मोमबत्तियों की सुगंध न सिर्फ लंबे समय तक बनी रहती है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक नहीं होती.
मात्र 150 से शुरू हो रही कीमत
इनकी कीमतें 150 रुपए से शुरू होती हैं और खास बात यह है कि सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि देश के अन्य शहरों और विदेशों तक भी लोग अपने रिश्तेदारों के लिए ये मोमबत्तियाँ ऑर्डर कर रहे हैं. अगर आप भी अपने घर को सुकून और सुगंध से भरना चाहते हैं या किसी को खूबसूरत गिफ्ट देना चाहते हैं, तो 6204635860 पर संपर्क कर सकते हैं और घर बैठे ONTOR.DECOR की अनोखी दुनिया का हिस्सा बन सकते हैं. यह कहानी है उस जज़्बे की, जहां दिल की सुनी गई और एक नया, सुगंधित, सफल सफर शुरू हुआ.
.