बारिश में दीमक की चिंता छोड़ें, घर में मौजूद आसान उपाय से पाएं तुरंत राहत

Last Updated:

Deemak Se Kaise Chutkara Paye: बरसात के मौसम में दीमक का प्रकोप बढ़ जाता है, जो किताबों और फर्नीचर को धीरे-धीरे खोखला कर सकता है. इसे रोकने के लिए नीम का तेल और फिटकरी बेहद कारगर घरेलू उपाय हैं. नीम का तेल दीमक को मारता है और उनके प्रकोप को कम करता है, जबकि फिटकरी के पाउडर को स्प्रे में डालकर दीमक वाली जगह पर छिड़कने से वे जल्दी मर जाते हैं.

बारिश के मौसम में दीमक का प्रकोप बढ़ जाता है. यह न सिर्फ किताबों को नुकसान पहुंचाती है बल्कि घर के फर्नीचर को भी धीरे-धीरे खोखला कर देती है. अगर आप दीमक से परेशान हैं, तो घर में मौजूद कुछ चीजों से तैयार किया गया खास घोल इस्तेमाल करें. इससे दीमक से छुटकारा पाया जा सकता है. 

neem ka tel

दीमक भगाने में नीम का तेल बेहद प्रभावी है. इसका इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है. नीम का तेल दीमक को न केवल खत्म करता है, बल्कि उनके प्रकोप को भी कम करने में मदद करता है. यही कारण है कि इसे सबसे कारगर उपाय माना जाता है. 

neam se bachav

नीम के तेल को पहले स्प्रे बोतल में भरें और फिर उन लकड़ियों या फर्नीचर पर छिड़कें जिनमें दीमक लगी हो. नीम का तेल दीमक के लिए बिल्कुल घातक है और इसे छिड़कते ही दीमक जल्दी खत्म हो जाते हैं. 

deemak

नीम के तेल का स्प्रे केवल एक दिन नहीं बल्कि लगातार तीन से चार दिनों तक करें, पहले ही दिन से इसका असर दिखना शुरू हो जाता है. पुराने समय में भी दीमक भगाने के लिए यही तरीका सबसे कारगर माना जाता था.

fitkari se bachav

दीमक भगाने में फिटकरी भी बेहद कारगर होती है. करीब 500-600 ग्राम फिटकरी का पाउडर लेकर अच्छी तरह पीस लें. पाउडर तैयार होने के बाद इसे स्प्रे बोतल में डालकर दीमक लगी जगहों पर छिड़कें. 

deemak

फिटकरी की गंध दीमक को तेजी से मार देती है. यह तरीका बेहद कारगर और आसान है. घर में मौजूद सिर्फ दो चीज़ों की मदद से आप दीमक को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं. 

homelifestyle

बारिश में दीमक की चिंता छोड़ें, घर में मौजूद आसान उपाय से पाएं तुरंत राहत

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *