एशिया कप का 17वां संस्करण बहुत जल्द शुरू होने वाला है, जिसमें कुल 8 टीम भाग लेने वाली हैं. एशिया कप टूर्नामेंट का आगाज 1984 में हुआ था, उसके बाद इसे सबसे ज्यादा बार जीतने वाला देश भारत है. भारतीय टीम ने अब तक 8 बार एशिया कप ट्रॉफी को जीता है, जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 5 बार एशिया कप का खिताब जीता है. यह टूर्नामेंट 31 साल पुराना हो चुका है, लेकिन अब तक के इतिहास में सिर्फ 2 ही बल्लेबाज 1,000 रनों का आंकड़ा छू पाए हैं. तो आइए एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों (Most Runs in Asia Cup) के बारे में जानते हैं.
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन
एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 1,220 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं, जिनके नाम एशिया कप में 1,075 रन हैं. सिर्फ ये 2 बल्लेबाज इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक हजार रनों का आंकड़ा पार कर सके हैं.
एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 971 रन बनाए थे. उनके बाद रोहित शर्मा का नंबर आता है, जिन्होंने 939 रन बनाए. पांचवां स्थान बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम के पास है, जिनके नाम 830 रन बनाए हैं. बताते चलें कि ये आंकड़े उन एशिया कप टूर्नामेंट्स के हैं, जो ODI फॉर्मेट में खेले गए हैं. इनमें वे आंकड़े शामिल नहीं हैं, जब 2 बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया.
- सनथ जयसूर्या – 1220 रन
- कुमार संगाकारा – 1075 रन
- सचिन तेंदुलकर – 971 रन
- रोहित शर्मा – 939 रन
- मुश्फिकुर रहीम – 830 रन
विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप टूर्नामेंट्स में कुल 16 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 13 पारियों में 742 रन बनाए थे. उनके बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में एमएस धोनी आते हैं, जिनके नाम 648 रन बनाए हैं.
टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन
टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम हैं, जिन्होंने 429 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं, जिनके नाम 281 रन हैं. भारत के ही रोहित शर्मा ने टी20 एशिया कप में 271 रन बनाए, वहीं चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः बाबर हायात और इब्राहिम जादरान हैं.
- विराट कोहली – 429 रन
- मोहम्मद रिजवान – 281 रन
- रोहित शर्मा – 271 रन
- बाबर हायात – 235 रन
- इब्राहिम जादरान – 196 रन
यह भी पढ़ें:
विदेशों में जाकर फजीहत करा रही पाकिस्तान टीम, कप्तान रिजवान ने हार पर गिनवा दिए ढेर सारे बहाने
.