भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava अपनी नई जनरेशन का स्मार्टफोन Lava Agni 4 20 नवंबर 2025 को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने इसके बारे में कुछ टीज़र शेयर करना शुरू कर दिया है, जिनमें फोन के डिजाइन और फीचर्स की झलक दिखाई जा रही है.
ये फोन पिछले साल के Agni 3 5G का अगला एडिशन है और Lava के मिड-रेंज पोर्टफोलियो को मजबूत करने की कोशिश को दिखाता है. इसे Agni सीरीज का चौथा एडिशन कहा जा सकता है, जिसमें हर नया मॉडल पिछले मॉडल से बेहतर और लगता है.
टीज़र के अनुसार, Agni 4 में प्रीमियम मेटल फ्रेम और ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जो पहले वाले ट्रिपल-कैमरा डिजाइन की जगह लेता है. पिछले मॉडल के छोटे सेकेंडरी डिस्प्ले को इस बार हटा दिया गया है.
फोन में 6.78 इंच का फुल HD+ फ्लैट डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसका मतलब है कि स्क्रीन बहुत स्मूद और रिफ्रेशिंग एक्सपीरिएंस देती है, चाहे आप गेम खेल रहे हों या वीडियो देख रहे हों.
फोन को चलाने के लिए MediaTek Dimensity चिपसेट का इस्तेमाल होगा. रिपोर्ट के मुताबिक ये Dimensity 8350 SoC हो सकता है. साथ में UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी, जिससे डेटा ट्रांसफर और ऐप्स की परफॉर्मेंस तेज़ होगी.
बैटरी की बात करें तो Agni 4 में 7,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो पिछले मॉडल Agni 3 की 5,000mAh बैटरी से काफी बड़ी है. इसका मतलब है कि फोन लंबे समय तक बिना चार्ज किए काम करेगा.
कीमत और उम्मीदें
Lava ने अभी तक Agni 4 की ऑफिशियल कीमत नहीं बताई है, लेकिन अनुमान है कि ये ₹20,000–₹22,000 के बीच हो सकती है, जो Agni 3 की लॉन्च कीमत के आसपास है. फैंस चाहते हैं कि Lava अपना खुद का Android OS और UI विकसित करे, जिससे फोन में बेहतर सुरक्षा और लोकलाइज्ड फीचर्स मिल सकें.
.