Moto G67 Power 5G की लॉन्चिंग आज, पहले ही पता चल गया क्या होगी खासियत, कीमत भी लीक

Last Updated:

Moto G67 Power 5G आज भारत में लॉन्च होगा. जानें इसकी कीमत, फीचर्स, बैटरी और कैमरा डिटेल्स. फोन में 7,000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले होने की बात सामने आई है.

Moto G67 Power 5G की आज लॉन्चिंग है.

मोटोरोला आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto G67 Power 5G लॉन्च करने जा रही है. यह फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा और इसे मोटोरोला की वेबसाइट और Flipkart के ज़रिए खरीदा जा सकेगा. कंपनी इस फोन को तीन खूबसूरत पैंटोन कलर ऑप्शन्स में पेश करेगी, जिसमें Parachute Purple, Blue Curacao और Cilantro शामिल होंगे.

मोटोरोला ने अभी इसकी आधिकारिक कीमत का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि फोन 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में मिलेगा. कीमत लगभग ₹20,000 से ₹25,000 के बीच हो सकती है.

फोन में एक शानदार 6.7-इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन पर Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दी गई है, जिससे ये गिरने या खरोंच से सुरक्षित रहता है. इसके अलावा फोन को MIL-810H मिलिट्री ग्रेड और IP64 डस्ट वॉटर रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन भी मिला है.

Moto G67 Power 5G में Snapdragon 7s Gen 2 (4nm) चिपसेट दिया गया है, जो 2.4GHz की स्पीड पर काम करता है. इसमें Adreno GPU और 8GB RAM दी गई है, जिसे RAM Boost फीचर से 24GB तक बढ़ाया जा सकता है.फोन में Android 15-बेस्ड Hello UX मिलेगा, जिसे भविष्य में Android 16 अपडेट भी मिलेगा.

कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप के तौर पर फोन में AI Photo Engine के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-in-1 Flicker कैमरा है. फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है.

पावर के लिए फोन में जबरदस्त 7,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो 58 घंटे तक का बैकअप देने का दावा करती है. इसमें 30W फास्ट चार्जिंग, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, और Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलते हैं.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

Moto G67 Power 5G की लॉन्चिंग आज, पता चल गया क्या होगी खासियत, कीमत लीक

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *