Latest Rakhi Design: लौट आई Labubu Doll की दीवानगी, राखी से लेकर गिफ्ट तक हर जगह छाया ट्रेंड

Last Updated:

Rakshabandhan 2025 Rakhi Design: रक्षाबंधन 2025 पर लबुबु और मेसी राखियों की बढ़ी मांग, लेकिन भोपाल का बाजार अभी सुस्त. विक्रेताओं को आखिरी दिनों में बिक्री की उम्मीद.

भोपाल: देशभर में भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार अब नजदीक आ रहा है, जिससे बाजारों की रौनक भी बढ़ने लगी है. राजधानी भोपाल के राखी विक्रेताओं का कहना है कि अभी व्यापार मंदा है, लेकिन आखिरी दिनों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.

भोपाल में रक्षाबंधन से ठीक पहले बाजारों में भीड़ जुटने लगी है. इस रक्षाबंधन पर राखियों के बाजार में कई तरह की राखियां धूम मचा रही हैं, जो भोपाल के लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. इनमें लबुबु, फुटबॉल स्टार मेसी, छोटा भीम और अन्य कार्टून वाली अनोखी राखियां शामिल हैं. इन राखियों की कीमत ₹30 से ₹150 तक है.

विक्रेता कहते हैं कि आखिरी दिनों में राखी की बंपर सेल होगी. भोपाल के नर्मदापुरम रोड पर राखी बेचने वाले संतोष कहर ने बताया कि उन्होंने इस साल ₹25 हजार की राखी खरीदी है, लेकिन अभी तक उम्मीद के मुताबिक बिक्री नहीं हुई है. उनका मानना है कि भोपाली लोग आखिरी एक-दो दिनों में ही खरीददारी करते हैं.

भोपाल में पतले धागे की राखियां सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं और इनकी बाजार में खूब डिमांड है. डिजाइन वाली राखियां भी खूब बिक रही हैं. एक भोपाली औसतन ₹300 से ₹400 की खरीदी कर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में स्वदेशी प्रोडक्ट्स और लोकल विक्रेताओं से खरीदी की अपील की थी, जिसका भोपाल में मिला-जुला असर दिख रहा है. यहां ठेले और छोटी दुकानों पर राखी बेचने वाले विक्रेताओं का सामान खूब बिक रहा है और उन्हें पीएम मोदी की अपील का फायदा मिल रहा है.

homemadhya-pradesh

लौट आई Labubu Doll की दीवानगी, राखी से लेकर गिफ्ट तक हर जगह छाया ट्रेंड

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *