Last Updated:
Rakshabandhan 2025 Rakhi Design: रक्षाबंधन 2025 पर लबुबु और मेसी राखियों की बढ़ी मांग, लेकिन भोपाल का बाजार अभी सुस्त. विक्रेताओं को आखिरी दिनों में बिक्री की उम्मीद.
भोपाल में रक्षाबंधन से ठीक पहले बाजारों में भीड़ जुटने लगी है. इस रक्षाबंधन पर राखियों के बाजार में कई तरह की राखियां धूम मचा रही हैं, जो भोपाल के लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. इनमें लबुबु, फुटबॉल स्टार मेसी, छोटा भीम और अन्य कार्टून वाली अनोखी राखियां शामिल हैं. इन राखियों की कीमत ₹30 से ₹150 तक है.
भोपाल में पतले धागे की राखियां सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं और इनकी बाजार में खूब डिमांड है. डिजाइन वाली राखियां भी खूब बिक रही हैं. एक भोपाली औसतन ₹300 से ₹400 की खरीदी कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में स्वदेशी प्रोडक्ट्स और लोकल विक्रेताओं से खरीदी की अपील की थी, जिसका भोपाल में मिला-जुला असर दिख रहा है. यहां ठेले और छोटी दुकानों पर राखी बेचने वाले विक्रेताओं का सामान खूब बिक रहा है और उन्हें पीएम मोदी की अपील का फायदा मिल रहा है.
.