बिहार के लाल का कमाल! 9 साल की उम्र में बन गया डबल डॉक्टरेट होल्डर, रच दिया इतिहास

Last Updated:

Madhubani Adarsh Bhardwaj Story: मधुबनी के 9 वर्षीय आदर्श भारद्वाज को भारत और नेपाल से डॉक्टरेट की उपाधि मिली है. वे बाल लेखक हैं और पीएम बाल पुरस्कार के लिए नामित हुए हैं. उनकी दो किताबें प्रसिद्ध हैं.

मधुबनीः एक कहावत बड़ा प्रसद्धि है कि होनहार वीर के होत चिकने पात जिसका उदाहरण सामने दिख रहा है, उम्र छोटी पर सपने बहुत बड़े.मधुबनी जिला के झंझारपुर के रहने वाले 9 वर्ष के आदर्श भारद्वाज को दो देशों से यानी कि भारत और नेपाल से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त हुई है. बता दें कि ये 6 वीं कक्षा के छात्र है और ऐसा करने वाले बिहार में पहला लड़का बन गए.

मिली डॉक्टरेट की उपाधि, पीएम बाल पुरस्कार के लिए भी नामित
मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद द्वारा आदर्श भारद्वाज को डॉक्टरेट की उपाधि से अलंकृत किया. आदर्श भारद्वाज एक बाल लेखक हैं और उन्हें प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. उम्र महज 9 वर्ष है लेकिन सपना बड़ा है, उनके उत्कृष्ट कार्य और योगदान, सबसे छोटे नॉवलिस्ट, इंटरनेशनल किड्स आइकॉन अवॉर्ड प्राप्त आदर्श भारद्वाज को आनंद शर्मा ने अपने हाथों से डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की. बता दें कि दो देश भारत और नेपाल से डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त हुई है. मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद द्वारा दी गई इस उपाधि से आदर्श भारद्वाज के कार्य को और अधिक पहचान मिली है.

जानें कौन हैं आदर्श भारद्वाज? 
आदर्श भारद्वाज एक प्रतिभाशाली बाल लेखक हैं. उनकी लेखनी में बच्चों के लिए रोचक और शिक्षाप्रद कहानियां शामिल हैं. इनकी दो अंग्रेजी भाषा में किताबें एल्गोरिथम ऑफ फियर और द हिडेन वर्ल्ड पब्लिश हो चुकी है, जिसे वर्ल्ड में 100 प्रसिद्ध किताबों में गिनती की जाती है. अब प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार के लिए नामित होना उनकी प्रतिभा का एक बड़ा सम्मान है. आदर्श भारद्वाज Don Bosco Convent School, Jhanjharpur के कक्षा 6 के छात्र हैं. यह स्कूल मधुबनी, बिहार में स्थित एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल है. माता का नाम डॉ.सुधा झा और पिता का नाम डॉ.सु कुमार झा है दोनों पेशे से डॉक्टर है. आदर्श भारद्वाज को उनकी प्रतिभा, क्षमता और इतने कम उम्र में इंग्लिश किताबें लिखना सबसे कम उम्र के लेखन, दर्जनों अवार्ड आदि ख्याति को देखते हुए दो देशों भारत और नेपाल से डॉक्टरेट उपाधि मिली है.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

बिहार के लाल का कमाल! 9 साल की उम्र में बन गया डबल डॉक्टरेट होल्डर, रचा इतिहास

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *