जन्माष्टमी पर राशि अनुसार लगाया लड्डू गोपाल को भोग, तो बन जाएगा हर काम

उज्जैन. भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है. इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है. जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की झांकिया लगती हैं. जन्माष्टमी पर व्रत का विधान है. धार्मिक मान्यता है कि भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ था. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर इस दिन अगर राशि अनुसार लड्डू गोपाल को भोग लगाया जाए, तो सालभर भगवान का आशीर्वाद मिलता है. आइए जानते हैं उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से कि कौन सी राशि के लिए कौन सा भोग शुभ रहेगा.

मेष- इस राशि के स्वामी मंगल हैं. मेष राशि के जातकों को कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा को सेब का भोग लगाना चाहिए.

वृषभ- इस राशि के स्वामी शुक्र हैं. वृषभ राशि के जातकों को लड्डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए मक्खन का भोग लगाना चाहिए. इससे आपको कान्हा की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है.

मिथुन- इस राशि के स्वामी बुध हैं. मिथुन राशि वाले जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को हरे रंग के फलों का भोग लगाएं, शुभ रहेगा.

कर्क- इस राशि के स्वामी चंद्र हैं. कर्क राशि वाले जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा को मक्खन का भोग लगाएं, शुभ रहेगा.

सिंह- इस राशि के स्वामी सूर्य हैं. सिंह राशि के जातकों को बाल गोपाल का आशीर्वाद पाने के लिए उन्हें दूध का भोग लगाना चाहिए.

कन्या- इस राशि के स्वामी बुध हैं. लड्डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए उन्हें पेड़े का भोग लगाएं.

तुला- इस राशि के स्वामी शुक्र हैं. तुला राशि के जातकों के लिए जन्माष्टमी के दिन कान्हा को केले का भोग लगाना शुभ रहेगा.

वृश्चिक- इस राशि के स्वामी मंगल हैं. वृश्चिक राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को अनार का भोग लगाएं, शुभ रहेगा.

धनु- इस राशि के स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं. धनु राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को अंगूर का भोग लगाएं, फायदेमंद रहेगा.

मकर- इस राशि के स्वामी शनि हैं. मकर राशि के लोगों के लिए कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को सूखे मेवे का भोग लगाना शुभ रहेगा.

कुंभ- इस राशि के स्वामी भी शनिदेव ही हैं. कुंभ राशि के जातक कृष्ण जन्माष्टमी पर उड़द की दाल से बने पकवान का भोग लगाएं, शुभ रहेगा.

मीन- इस राशि के स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं. मीन राशि वाले जन्माष्टमी के दिन कान्हा को प्रसन्न करने के लिए अनन्नास का भोग लगाएं, शुभ रहेगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *