सड़क पर निकलकर नारेबाजी की, कुशवाह समाज ने किया विरोध: लोग बोले- नेता से कहासुनी में एससी-एसटी दर्ज कराया, जांच हो – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। समाज के लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद महोबा रोड वार्ड क्रमांक 38 में पार्षद पुत्र पुष्पेंद्र कुशवाहा पर अनुसूचित जाति एक्ट के तहत गलत एफआईआर दर्ज की गई है।

.

इसी के विरोध में कुशवाहा समाज के सदस्य छत्रसाल चौराहे के पास मेला ग्राउंड में एकत्रित हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। महासभा के अनुसार नगर पालिका के कर्मचारी लंबे समय से सफाई व्यवस्था में कार्यरत हैं। मामूली कहासुनी को आधार बनाकर उन पर एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

युवा जिलाध्यक्ष आशीष पटेल और जिला महासचिव रामकिशन कुशवाहा ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि जांच में आरोप गलत पाए जाने पर एफआईआर रद्द की जाए। वार्ड नंबर 38 की वार्ड परिषद काशीबाई कुशवाहा के पुत्र और कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुशवाहा पर यह केस दर्ज हुआ है। पुष्पेंद्र शहर में होने वाले घोटालों को सोशल मीडिया पर और लिखित में उजागर करते रहते हैं।

समाज ने चेतावनी दी है कि जब तक नगर पालिका फर्जी मुकदमा वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसकी फुटेज से सच्चाई सामने आ सकती है।

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *