Last Updated:
Pradeep Mishra Kubereshwar Dham News: सीहोर वाले महाराज जी के यहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. इसका असर भोपाल से इंदौर तक दिखा.
हाइलाइट्स
- सीहोर में कुबेरेश्वर धाम पर 2 लाख भक्त पहुंचे
- भोपाल-इंदौर हाईवे पर 25 किमी लंबा जाम लगा
- कुबेरेश्वर धाम में 2 दिन में 4 भक्तों की मौत
25 किमी तक लगा महाजाम
सीहोर के कुबरेश्वर धाम में सावन के आखिरी सोमवार से ही भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ने लगी थी. इसके कारण भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर अमलाहा से लेकर आष्टा तक 25 किलोमीटर लंबे रूट पर हजारों वाहन फंसे रहे. प्रशासन ने क्रिसेंट चौराहे से भाऊखेड़ी और अमलाहा के बीच ट्रैफिक व्यवस्था बदली थी, लेकिन भारी भीड़ के चलते उस मार्ग पर भी ट्रैफिक जाम लग गया.
पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा में बीते 2 दिनों में भक्तों की भारी तादाद धाम पर पहुंचने से व्यवस्थाएं फेल हो गईं. इसकी भेंट 2 दिन में 4 भक्त बन चुके हैं. बीते 2 दिन में कुबेरेश्वर धाम में 4 श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवा दी है.
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ से उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
कुबेरेश्वर धाम में सोमवार से ही मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से भारी भीड़ के आने से प्रशासन के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हुए हैं. इसके चलते मंगलवार शाम से ही भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे में आष्टा से सीहोर के बीच भयंकर जाम की स्थिति बनने लगी थी, जो बुधवार दोपहर तक महाजाम में बदल गई है. लोगों के अनुसार जाम में हजारों वाहन फंसे हैं. Local18 को कई लोगों ने वीडियो भेजे हैं, जिसमें वाहनों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं.
हर साल लगता है जाम
सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा के चलते 25 किमी से ज्यादा लंबा जाम पहली बार नहीं लगा है. बीते साल भी सावन में भोपाल-इंदौर हाईवे पर आष्टा से लेकर सीहोर के बीच जाम लगा था. हर साल यही स्थिति बनती है. प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं फेल दिखती हैं. यही हर बार होता है.
.