Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ईस्ट जोन टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टूर्नामेंट से हट गए हैं. अब उनकी जगह टीम में ओडिशा के युवा क्रिकेटर आशीर्वाद स्वैन को मौका मिला है. 20 वर्षीय स्वैन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईस्ट जोन की जिम्मेदारी निभाएंगे. यह टूर्नामेंट 28 अगस्त से 11 सितंबर तक बेंगलुरु में खेला जाएगा.
कौन हैं आशीर्वाद स्वैन ?
20 वर्षीय आशीर्वाद स्वैन भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए हों, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा है. स्वैन ने अब तक ओडिशा की ओर से 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 615 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर 77 रन रहा है. विकेटकीपिंग में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. स्वैन अब तक 32 कैच और 3 स्टंपिंग कर चुके हैं. उनकी सबसे बड़ी ताकत विकेट के पीछे की फुर्ती और तेज रिफ्लेक्स मानी जाती है. यही वजह है कि उन्हें ईशान किशन की गैरमौजूदगी में ईस्ट जोन की टीम में सीधा मौका मिला है.
ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर उनके चयन को लेकर जानकारी देते हुए लिखा कि आशीर्वाद स्वैन दलीप ट्रॉफी में ईशान किशन की जगह ईस्ट जोन टीम का हिस्सा होंगे.
ईशान किशन की गैरमौजूदगी में बदला कप्तान
ईशान किशन ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए अपना पहला मैच इंटरनेशनल मैच खेला था और तब से भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के दौरान खेला था. ईशान किशन की गैरमौजूदगी में अब टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में होगी. 29 वर्षीय ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में अनुभवी बल्लेबाज हैं और अब तक खेले गए 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 7841 रन बना चुके हैं. शुरुआत में उन्हें उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन अब वे टीम की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे.
नॉर्थ जोन से होगा पहला मुकाबला
ईस्ट जोन टीम का पहला मैच दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में 28 अगस्त से 31 अगस्त तक नॉर्थ जोन के खिलाफ खेला जाएगा. यह मुकाबला बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु में होगा. नॉर्थ जोन की कमान शुभमन गिल के हाथों में है और टीम में यश ढुल, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे युवा सितारे भी शामिल हैं.
ईस्ट जोन टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदम पॉल, शरनदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मुख्तार हुसैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वस्तिक समल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह.
.