जानिए किन खिलाड़ियों ने अपने करियर में खेले हैं सबसे ज्यादा वनडे मैच, टॉप 5 कितने इंडियन

ODI Records: वनडे क्रिकेट के इतिहास में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने लंबे समय तक अपने प्रदर्शन से फैंस को रोमांचित किया है. कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने  सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलकर रिकॉर्ड बुक में भी अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का, जिन्होंने 463 वनडे मैच खेलकर एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है.

सचिन तेंदुलकर – 463 मैच

1989 से 2012 तक भारत के लिए खेलने वाले तेंदुलकर ने न केवल सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं, बल्कि इस दौरान 18426 रन भी बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 200 रन का है, जो वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक था. उन्होंने अपने करियर में कुल 49 शतक और 96 अर्धशतक जड़े हैं.

महेला जयवर्धने – 448 मैच

श्रीलंका के पूर्व कप्तान जयवर्धने ने 1998 से 2015 तक 448 वनडे मैच खेले हैं और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 33.37 की औसत से 12650 रन बनाए, जिसमें 19 शतक शामिल हैं. फील्डिंग में भी वह कमाल के खिलाड़ी थे और वनडे में 218 कैच पकड़कर उन्होंने यह साबित भी किया.

सनथ जयसूर्या – 445 मैच

श्रीलंका के विस्फोटक ओपनर जयसूर्या ने 445 वनडे खेलकर बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया है. उन्होंने 13430 रन बनाए और साथ ही 323 विकेट भी लिए. 6/29 उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा, और उन्होंने 4 बार पारी में पांच विकेट भी झटके हैं.

कुमार संगकारा – 404 मैच

श्रीलंका के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज संगकारा ने अपने करियर में 404 वनडे मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने कुल 14234 रन बनाए. संगकारा ने इस दौरान 25 शतक लगाए और विकेटकीपिंग में 402 कैच व 99 स्टंपिंग की, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

शाहिद अफरीदी – 398 मैच

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 398 वनडे में 8064 रन बनाए हैं और इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं. हालांकि उनका बल्लेबाजी औसत 23.57 का रहा, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 395 विकेट चटकाए हैं. 7/12 उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन रहा और उन्होंने 9 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *