आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला? दांव पर सेमीफाइनल का टिकट; जानें प्लेइंग-11 पिच रिपोर्ट

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर है. भारतीय टीम का आज लीग स्टेज में आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ होने वाला है. यह मैच सेमीफाइनल की दृष्टि से बेहद अहम होगा और आज का मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में जाने वाली चौथी टीम बन सकती है. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान पहले ही अंतिम-4 में जगह पक्की कर चुके हैं, लेकिन आज भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के परिणाम से सेमीफाइनल में जाने वाली चौथी टीम सामने आ जाएगी. यहां जानिए टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है.

पिच रिपोर्ट

इंडिया चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस का यह मैच लीसेस्टर के ग्रेस रोड मैदान में खेला जाएगा. यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मददगार रह सकती है. पिछली 10 पारियों में यहां टी20 मैचों का औसत स्कोर 167 रहा है. पिछले 10 मैचों के आंकड़ों पर ही नजर डालें तो यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम 8 मौकों पर विजयी रही है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुन सकती है. यहां स्पिनरों को भी थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है.

मैच प्रिडिक्शन

भारत अब तक 4 मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया है, वहीं वेस्टइंडीज टीम ने 4 मुकाबलों में सिर्फ एक जीत प्राप्त की है. वेस्टइंडीज टीम की बात करें तो वह अब तक पूरे टूर्नामेंट में बड़े स्कोर खड़े करने में नाकाम रही है और उसका गेंदबाजी डिपार्टमेंट भी फिसड्डी साबित हुआ है. दूसरी ओर टीम इंडिया ने बैटिंग में तो खूब सारे रन बनाए हैं, लेकिन गेंदबाज बहुत महंगे साबित होते रहे हैं. टीम इंडिया पिछले दो मैचों में 200 रन बनाने के बावजूद हार गई थी. भारतीय टीम गेंदबाजी में ठीकठाक प्रदर्शन कर पाई तो उसकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, पीयूष चावला, पवन नेगी, हरभजन सिंह, विनय कुमार, वरुण एरॉन

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: ड्वेन स्मिथ, क्रिस गेल (कप्तान), लेंडल सिमंस, चैडविक वाल्टन, कीरोन पोलार्ड, डेव मोहम्मद, ड्वेन ब्रावो, एश्ले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गेब्रियल, सुलेमान बेन

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: कोई भड़का, तो किसी ने किया सपोर्ट, एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर दिग्गजों ने क्या कहा

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *