ये रहे दुनिया के टॉप-10 सबसे महंगे स्नीकर्स के नाम(Most Expensive Sneakers In The World)-
Image: godlysoles
साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में पहला नाम है सोलिड गोल्ड OVO x Air Jordans का. यह स्नीकर्स रैपर Drake के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए थे. इनका वजन 24 किलो से भी ज्यादा है और पूरी तरह से गोल्ड से बने हैं. इनकी कीमत करीब $2 मिलियन (लगभग 16 करोड़ रुपये) आंकी गई थी.
Image: zdjoutlet
यह स्नीकर्स मशहूर रैपर Kanye West ने 2008 में Grammy Awards में पहने थे. नाइकी और कान्ये वेस्ट का यह पहला बड़ा कोलैबोरेशन था. 2021 में नीलामी में यह स्नीकर्स $1.8 मिलियन (करीब 14 करोड़ रुपये) में बिके, जो अब तक के सबसे महंगे बिकने वाले स्नीकर्स में से एक है.
Image: hypebeast
बास्केटबॉल के बादशाह Michael Jordan ने जब पहला NBA गेम खेला, उस वक्त पहने हुए उनके जूते Nike Air Ships थे. 2021 में यह जूते नीलामी में $1.47 मिलियन (करीब 11 करोड़ रुपये) में बिके. यह बास्केटबॉल फैंस और कलेक्टर्स के लिए इतिहास का एक टुकड़ा थे.
Image: farfetch
1997 में NBA Finals के दौरान माइकल जॉर्डन बीमार होने के बावजूद कोर्ट में उतरे और शानदार प्रदर्शन किया. उस मैच में उन्होंने जो Air Jordan 12 पहने थे, उन्हें “Flu Game” स्नीकर्स कहा जाता है. ये स्नीकर्स 2013 में $104,000 (करीब 85 लाख रुपये) में बिके.
Nike Air Force 1 वैसे तो काफी पॉपुलर है, लेकिन इसका डायमंड एन्क्रस्टेड वर्जन खास है. इसमें असली डायमंड्स जड़े हुए हैं. इसकी कीमत करीब $50,000 (40 लाख रुपये) से ऊपर बताई जाती है.
6.चैनल x फैरेल x एडिडास NMD Hu(Chanel x Pharrell x Adidas NMD Hu)-
यह लिमिटेड एडिशन स्नीकर्स Chanel और Adidas के कोलैबोरेशन से बने हैं. गायक Pharrell Williams ने भी इसमें खास रोल निभाया. यह सिर्फ पेरिस के एक स्टोर पर लॉन्च किए गए थे. नीलामी में इनकी कीमत $11,000 (9 लाख रुपये) तक पहुंच गई.
हॉलीवुड फिल्म Back to the Future II में दिखाए गए Nike Air Mag स्नीकर्स जब हकीकत में बनाए गए तो फैन्स ने इन्हें हाथों-हाथ लिया. इसमें ऑटो-लेसिंग टेक्नोलॉजी है. 2016 की नीलामी में इसकी कीमत $200,000 (करीब 1.6 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई.
8.डीजे खालिद x एयर जॉर्डन 3 “ग्रेटफुल”(DJ Khaled x Air Jordan 3 “Grateful”)-
यह स्नीकर्स फेमस म्यूजिक प्रोड्यूसर DJ Khaled के साथ मिलकर डिजाइन किए गए थे. लिमिटेड एडिशन में आने वाले इस जोड़ी की कीमत नीलामी में $25,000 (20 लाख रुपये) से भी ज्यादा रही.
रैपर Eminem और ब्रांड Carhartt के साथ मिलकर बना Air Jordan 4 बेहद रेयर माना जाता है. सिर्फ 10 जोड़ी ही बनाई गई थी. यह नीलामी में $30,000 (24 लाख रुपये) तक बिके.
10.ट्रैविस स्कॉट x नाइकी SB डंक लो(Travis Scott x Nike SB Dunk Low)-
ट्रैविस स्कॉट और नाइकी के इस कोलैबोरेशन ने स्नीकर्स वर्ल्ड में धूम मचा दी थी. लिमिटेड एडिशन में बने यह स्नीकर्स सेकेंडरी मार्केट में $5,000 (4 लाख रुपये) तक बिके.
.