ट्रंप के टैरिफ बम से क्या हिल उठेगी छलांग लगाती भारतीय इकोनॉमी? जानें ब्रोकरेज फर्म्स की राय

Trump Tariffs Impact On India: ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का बुधवार, 30 जुलाई 2025 को ऐलान कर दिया. ये नई दरें शुक्रवार, 1 अगस्त से भारत से अमेरिका निर्यातित होने वाले सामानों पर लागू हो जाएंगी.

ऐसे में जिस तरह से ट्रंप अलग-अलग देशों पर एक के बाद एक टैरिफ लगा रहे हैं, यह दुनियाभर के व्यवसायियों और निवेशकों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. ट्रंप के इस कदम के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक खटास और बढ़ गई है.

भारत पर क्या असर पड़ेगा?

अब सवाल यह उठ रहा है कि ट्रंप द्वारा लगाए गए इस भारी-भरकम टैरिफ का असर भारत की तेज़ गति से बढ़ रही जीडीपी और यहां के निर्यातकों के कारोबार पर क्या पड़ेगा. इस विषय में ब्रोकरेज फर्म नोमुरा, बार्कलेज और गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट जारी कर संभावित प्रभावों के बारे में बताया है.

नोमुरा का कहना है कि भारत की तेज़ रफ्तार से बढ़ रही अर्थव्यवस्था की गति में 0.2 प्रतिशत की कमी आ सकती है. गोल्डमैन सैक्स ने 0.3 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया है. बार्कलेज ने भी गोल्डमैन सैक्स के पूर्वानुमान से सहमति जताई है.

भारत-अमेरिका रिश्तों पर प्रभाव

गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, ट्रंप द्वारा लगाए गए इस 25 प्रतिशत टैरिफ के पीछे भारत का रूस के साथ रक्षा और ऊर्जा समझौते को प्रमुख कारण माना जा रहा है.
वहीं, नोमुरा का कहना है कि इस फैसले के पीछे दो प्रमुख वजहें हैं: भारत के साथ अमेरिका का बढ़ता व्यापार घाटा और भारत की ऊर्जा और रक्षा जरूरतों के लिए मॉस्को की ओर बढ़ता झुकाव.

प्रतिस्पर्धात्मक नुकसान की आशंका

गौरतलब है कि इससे पहले भी अमेरिका भारत से आयातित कई वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगा चुका है. इस नए टैरिफ के बाद भारत अपने प्रतिस्पर्धी देशों, जैसे वियतनाम, के मुकाबले घाटे में रहेगा. इसका सीधा असर भारतीय व्यवसायियों पर पड़ेगा, जो अब अमेरिकी बाजार में कम प्रतिस्पर्धात्मक हो जाएंगे और उन्हें अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ के बीच RBI के दखल की बढ़ी आशंका, पांच महीने के निचले स्तर से अब ऊपर उठा रुपया

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *