वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच आज तेज चमका सोना, जानें 5 अगस्त 2025 को आपके शहर का ताजा भाव

Gold Price Today: वैश्विक तनाव के बीच सोने की कीमतों में तेज़ी देखने को मिल रही है. मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को सोने की कीमत में लगभग 800 रुपये का इज़ाफा हुआ है, जिसके बाद देश में 24 कैरेट सोना 1,02,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है. वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण निवेशक इसे एक सुरक्षित विकल्प मानकर इसमें निवेश कर रहे हैं.

दूसरी ओर, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक सोमवार, 4 अगस्त से शुरू हो चुकी है और रेपो रेट पर अहम निर्णय 6 अगस्त को लिया जाएगा. इससे पहले, आरबीआई ने अनुमान से अधिक 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती करते हुए रेपो रेट को 6% से घटाकर 5.5% कर दिया था..

आइये जानते हैं कि आपके शहर में सोने का क्या भाव चल रहा है-

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,02,370 रुपये पर उपलब्ध है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 93,850 रुपये है. इसी तरह से 24 कैरेट सोना अहमदाबाद, पटना, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरू और कोलकाता में 1,02,200 रुपये की दर से बिक रहा है.

दूसरी तरफ 22 कैरेट सोना अहमदाबाद और पटना 93,750 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर पर कारोबार कर रहा है. जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरू और कोलकाता में 93,700 रुपये की दर से बिक हरा है.

कैसे तय होता है रेट?

सोना और चांदी के दाम रोजाना आधार पर तय किए जाते हैं. इसके लिए कई फैक्टर जिम्मेदार है. इसमें एक्सचेंज रेट, डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव, सीमा शुल्क आदि शामिल है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल का भी सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ता है. अगर वैश्विक बाजार में अनिश्चितता की स्थिति बनती है तो निवेशक बाजार से दूरी बनाकर सोने जैसे सुरक्षित निवेश में अपना पैसा लगाना बेहतर विकल्प मानते है.

भारत में सोने का सामाजिक और आर्थिक महत्व भी है. यहां पर किसी भी शादी से लेकर पर्व त्योहार में सोने का होना बहुत ही शुभ माना जाता है. किसी परिवार के पास सोने का होना उस परिवार की संपन्नता का भी प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा, इसने हर दौर में महंगाई की तुलना में बेहतर रिटर्न देनेवाला खुद को साबित किया है. यही वजह है कि हमेशा इसकी मांग बनी रही है.

ये भी पढ़ें: पेटीएम से खत्म होगा चीन की कंपनी की नियंत्रण, अली बाबा ने लिया फैसला, 3083 करोड़ में होगी ब्लॉक डील

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *