बरसात का मौसम और सांपों का डर, जानिए कौन से है टॉप 5 जहरीले सांप और खासियत

Last Updated:

Top 5 Snake: वैसे तो सांपों को पूरे साल देखा जा सकता है, लेकिन बरसात के मौसम में इनके घरों या दफ्तरों में निकलने की घटनाएं आम हो जाती हैं. भारत में पाए जाने वाले करीब 60 प्रतिशत सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन कुछ प्रजातियां इतनी खतरनाक होती हैं कि इनके डसने के बाद इंसान के पास बचने के लिए बहुत कम समय होता है. आइए जानते है इनके बारे में…

russel viper image

रसल वाइपर भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक होता है. इसका शरीर मोटा और मजबूत होता है. आमतौर पर इसकी लंबाई 1.2 से 1.5 मीटर होती है. इसके शरीर पर भूरे या काले रंग के धब्बे होते हैं. यह भारत के टॉप 5 जहरीले सांपों में से एक है. इसके दंश के मामले में सही इलाज के अभाव में मिनटों में मौत हो सकती है.

indian spectacle cobra as known as indian cobra

हम सभी ने अपने जीवन में यह सांप कभी न कभी जरूर देखा होगा. यह भारत में पाए जाने वाले सबसे प्रसिद्ध और जहरीले सांपों में से एक है. इसे आम बोलचाल की भाषा में नाग भी कहते हैं. इसकी लंबाई डेढ़ मीटर तक होती है. वहीं यह सुबह और शाम को अधिक सक्रिय होता है. भारत में कोबरा का आध्यात्मिक महत्व भी है. इसे भगवान शिव के आभूषण के रूप में भी देखा जाता है.

monocled cobra

कोबरा परिवार का एक अन्य सांप भी भारत में अक्सर पाया जाता है जिसे मोनोक्लेड कोबरा के नाम से जाना जाता है. देखने में यह कॉमन कोबरा जैसा ही लगता है, लेकिन इसके फन पर मौजूद धब्बा इसे स्पेक्टेकल कोबरा से अलग करता है. यह कई बार अपना विष थूकते हुए भी देखा गया है, जिससे यह और अधिक खतरनाक हो जाता है.

common krait

कॉमन करैत सांप को कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक माना जाता है. यह सांप ज्यादातर रात में सक्रिय रहता है, इसी कारण इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है. इसके डसने पर शरीर पर न तो कोई निशान दिखाई देता है और न ही दर्द महसूस होता है. नतीजतन, जब तक व्यक्ति को इसकी भनक लगती है तब तक अक्सर काफी देर हो चुकी होती है.

banded krait

बैंडेड करैत एक बेहद दुर्लभ और शर्मीला सांप माना जाता है, लेकिन इसके स्वभाव से उलट यह अत्यंत खतरनाक होता है. इसके शरीर में न्यूरोटॉक्सिन जहर पाया जाता है. ऐसे में इसके डसने के बाद अगर समय पर इलाज न मिले तो खून का बहाव रुक जाता है और कुछ ही देर में व्यक्ति की मौत हो सकती है.

homelifestyle

बरसात का मौसम और सांपों का डर, जानिए कौन से है टॉप 5 जहरीले सांप और खासियत

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *