SBI Share Tumbles: पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के शुक्रवार को आए मजबूत तिमाही नतीजों के बाद सोमवार को बाजार खुलते ही इसके शेयर में तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में शेयर 2% तक उछल गया. एसबीआई का शेयर 807 रुपये पर खुला, जो पिछले कारोबारी दिन 804.55 रुपये पर बंद हुआ था. इसके बाद सुबह के सौदों में यह 823 रुपये तक पहुंच गया.
क्या रहे एसबीआई के तिमाही नतीजे
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में बैंक का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 19,160 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 17,035 करोड़ रुपये था. यह बाजार की उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन रहा. ब्याज से आय में 6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 1,17,996 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 1,11,526 करोड़ रुपये थी. ब्याज भुगतान पर खर्च 9% बढ़कर 76,923 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 70,401 करोड़ रुपये था.
मजबूत नतीजों के बाद ब्रोकिंग फर्म्स ने शेयर को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने एसबीआई के शेयर पर “खरीद” की रेटिंग देते हुए इसका लक्ष्य मूल्य 925 रुपये रखा है.
ब्रोकरेज फर्म की क्या है सलाह?
उनका कहना है कि बैंक ने तिमाही में ट्रेजरी प्रॉफिट से अच्छा लाभ कमाया और ऑपरेटिंग कॉस्ट कम रखी. जेएम फाइनेंशियल ने भी खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 950 रुपये तय किया है. उनका मानना है कि लोन ग्रोथ 12% रही है, जिसकी मुख्य वजह इंटरनेशनल बिजनेस और होम लोन में मजबूत बढ़ोतरी है. नुवामा ने भी शेयर को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए लक्ष्य मूल्य 950 रुपये तय किया है और बैंक के नतीजों के आधार पर इसमें निवेश को बेहतर संभावना बताया है.
ये भी पढ़ें: क्रूड ऑयल के गिरते दाम के बीच और मजबूत हुआ रुपया, अमेरिकी डॉलर के सामने दिखाई दबंगई
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
.