ग्री की कहानी की शुरुआत किसी बड़े कॉर्पोरेट बोर्डरूम में नहीं, बल्कि रोज़ की जिंदगी से जुड़ी एक आम परेशानी से हुई. चेन्नई के रहने वाले कुनाल भंडारी एक पारंपरिक मारवाड़ी कारोबारी परिवार से आते हैं. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग पढ़ने के बाद अपने पिता के बिजनेस में कदम रखा. लेकिन उनका मन वहां रमा नहीं. वे कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे आम लोगों की जिंदगी बेहतर बन सके. उनका सपना था एक ऐसा ब्रांड बनाना जो भरोसे, क्वालिटी और सादगी के साथ लोगों की समस्याओं का हल पेश करे. इसी सपने को साकार करने को उन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू करने की सोची.
ग्री का सालाना टर्नओवर कितने रुपये है?
ग्री कौन-कौन से उत्पाद बनाता है?
GREE आज 45 से अधिक SKUs और 100+ sub-SKUs के साथ DIY, कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल सेगमेंट्स में मजबूती से खड़ा है. उनके नेल फ्री ग्लू R918 से लेकर PU फोम R9, मल्टीसील टेप, स्प्रे पेंट और वॉटरप्रूफिंग सॉल्यूशंस तक-हर उत्पाद ने एक अलग ही छाप बाजार में छोड़ी है.
ग्री की सफलता का राज क्या है?
ग्री की आगे की तैयारी क्या है?
कुनाल का लक्ष्य GREE को ₹1000 करोड़ का ब्रांड बनाना है—बिना किसी बड़े विज्ञापन बजट के. वे मानते हैं कि अगर प्रोडक्ट अच्छा है और ग्राहकों का भरोसा आपके साथ है, तो सफलता खुद आपका दरवाजा खटखटाएगी. GREE अब न केवल भारत के उत्तर और मध्य राज्यों में विस्तार कर रहा है, बल्कि अहमदाबाद जैसे वेयरहाउस हब खोलकर डिलीवरी नेटवर्क को और मजबूत बना रहा है. कुनाल अब लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर काम कर रहे हैं ताकि ‘मेक इन इंडिया’ के साथ लागत और गुणवत्ता दोनों पर नियंत्रण हो सके.
.