इंग्लैंड टूर से वापसी के बाद ‘शेट्टी गैंग’ में शामिल हुए केएल राहुल, ससुर जी और साले साहब संग

भारतीय टीम इंग्लैंड टूर से लौट आई है, जिसके बाद टीम को कई हफ्तों का ब्रेक मिलने वाला. एक तरफ शुभमन गिल को दिलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन टीम की कप्तानी मिली है, वहीं यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह भी इसी टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाने में केएल राहुल के 532 रनों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्हें भारतीय टीम का साइलेंट हीरो कहना गलत नहीं होगा. अब ओवल टेस्ट की जीत के बाद राहुल अपने ससुर सुनील शेट्टी और साले साहब अहान शेट्टी के साथ घूमते दिखे हैं.

ससुर जी और साले साहब संग जमाया रंग

केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें बीच में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी खड़े हैं जो रिश्ते में केएल राहुल के ससुर लगते हैं. वहीं सुनील शेट्टी के बेटे और राहुल के साले अहान शेट्टी ने भी अपने डैशिंग लुक से महफिल लूटी, जिन्होंने आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है. केएल राहुल इस तस्वीर में काली टी-शर्ट, ब्लैक कैप, जीन्स और बीयर्ड लुक में बेहद हैंडसम लग रहे हैं.

सोशल मीडिया केएल राहुल के इस फोटो ने खूब तहलका मचाया हुआ है और फैंस ने भी उनके खूब मजे लिए. एक फैन ने कहा कि सिर्फ दामाद जी ही चश्मा लगाना भूल गए. एक फैन ने मजे लेते हुए लिखा कि सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान बहुत तगड़े लग रहे हैं, लेकिन इस तस्वीर में सबसे कमजोर केएल राहुल ही दिख रहे हैं, जबकि राहुल मौजूदा भारतीय टीम के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक हैं.

इंग्लैंड में भरोसेमंद साबित हुए केएल राहुल

केएल राहुल भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 10 पारियों में 53.20 के बढ़िया औसत से कुल 532 रन बनाए. उन्होंने सीरीज में 2 शतक और दो ही हाफ-सेंचुरी लगाईं. राहुल बतौर ओपनर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए और अहम मौकों पर बड़ी पारियां खेलीं.

यह भी पढ़ें:

संजू सैमसन ने फोड़ा राजस्थान रॉयल्स पर बम, CSK में जाना लगभग तय! नया अपडेट जान सिर पकड़ लेंगे आप

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *