Last Updated:
Khan Sir, जो पटना में Khan GS Research Centre चलाते हैं, आज लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं. लेकिन उनकी सफलता की राह इतनी आसान नहीं थी. एक समय था जब Khan Sir के पास Rs 90 बस का किराया देने के पैसे भी नहीं थे. जानिये आज उनकी कितनी नेटवर्थ है.
उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में, फैजल खान नाम का एक लड़का साधारण घर में बड़ा हुआ. उसके पिता ठेकेदार के रूप में कड़ी मेहनत करते थे और उसकी मां परिवार की देखभाल करती थी. पैसे की तंगी थी, लेकिन फैजल के सपने बड़े थे. छोटे से उम्र में ही फैजल भारतीय सेना में शामिल होना चाहता था. उसने तीन बार कोशिश की, पहले सैनिक स्कूल के लिए, फिर पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए और आखिर में एनडीए के लिए. लेकिन हर बार, वह असफल रहा.हम जिस फैजल खान की बात कर रहे हैं, उसे आप आज खान सर के नाम से जानते हैं.

जब कोई विकल्प नहीं बचा था, तो फैजल ने एक छात्र को ट्यूशन देना शुरू किया. सबको हैरानी हुई जब वह छात्र अपनी कक्षा में टॉप कर गया. यह खबर फैल गई और जल्द ही और भी छात्र फैजल के पास आने लगे. लेकिन जिंदगी अभी भी मुश्किल थी. एक शाम, पूरे दिन पढ़ाने के बाद, उसने अपने पैसे गिने, केवल ₹40 थे. घर जाने के लिए बस का किराया ₹90 था. मदद मांगने में शर्म महसूस हुई, तो वह थका हुआ और भूखा पूरा रास्ता पैदल चलकर घर पहुंचा.

कोचिंग क्लास की शुरुआत : उस रात गंगा किनारे बैठकर उसने एक फैसला किया, वह अपना खुद का कोचिंग सेंटर शुरू करेगा. दोस्तों की मदद से उसने एक छोटा कोचिंग क्लास खोला. लेकिन सफलता के साथ दुश्मन भी आए. एक रात, उसके कोचिंग सेंटर पर बम फेंका गया. छोड़ने के बजाय, फैजल और भी दृढ़ निश्चयी हो गए. अगले दिन सुबह, उनके छात्र झाड़ू लेकर आए और सफाई में उनकी मदद की. उनके सपोर्ट ने फैजल को बहुत ताकत दी.

एक दिन, एक कंपनी ने उन्हें Rs. 107 करोड़ का ऑफर दिया. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरे छात्रों को मेरी जरूरत है. उनके लिए, पढ़ाना पैसे के बारे में नहीं है; यह जीवन बदलने के बारे में है. आज, खान सर भारत के सबसे प्रसिद्ध शिक्षकों में से एक हैं. उनके YouTube चैनलों पर लाखों सब्सक्राइबर हैं. वह अच्छी कमाई करते हैं, लेकिन उनकी असली खुशी उनके छात्रों की सफलता में है.

खान सर की नेटवर्थ : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान सर की नेट वर्थ का अनुमान 5 करोड़ से 20 करोड़ रुपये के बीच है. हालांकि यह रेंज काफी व्यापक है, लेकिन कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है. उन्होंने खुद इसे कभी उजागर नहीं किया है और न ही कोई चुनाव लड़ा है जिसमें उन्हें हलफनामा दाखिल करना पड़ता. सोशल मीडिया और मीडिया के कुछ स्रोतों का दावा है कि उनकी नेट वर्थ लगभग 5-6 करोड़ रुपये है, जबकि कुछ अन्य इसे 18 करोड़ रुपये या उससे अधिक बताते हैं.

उनकी आय का स्रोत क्या है? : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खान सर की दैनिक आय लगभग 70,000 रुपये आंकी गई है. खान सर की मुख्य आय का स्रोत उनका यूट्यूब चैनल, खान जीएस रिसर्च सेंटर है, जिसके 2.4 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. विज्ञापनों, स्पॉन्सरशिप और सुपर चैट से उनकी मासिक कमाई 10 से 20 लाख रुपये के बीच बताई जाती है. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपाररानी नगर पंचायत के डोमडीह वार्ड नंबर 1 में खान सर ने एक भव्य और शानदार मकान बनवाया है. हालांकि इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

वह पटना और दिल्ली में खान जीएस रिसर्च सेंटर और खान ग्लोबल स्टडीज नाम का कोचिंग सेंटर चलाते हैं. ये सेंटर छात्रों को यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. कोचिंग फीस कोर्स के अनुसार प्रति वर्ष 20,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक होती है. खान सर का ऐप, खान सर ऑफिशियल और उनके ऑनलाइन कोर्स भी उनकी आय में योगदान करते हैं.
.