कटनी की बेटी अर्चना तिवारी कहां है? 51 हजार का इनाम, अब तक का सबसे बड़ा खुलासा!

Last Updated:

Missing Archana Tiwari News : कटनी की अर्चना तिवारी का अब तक कोई पता नहीं चला है; वह रक्षाबंधन के लिए इंदौर से कटनी जा रही थीं. कटनी के युवा कांग्रेस नेता दिव्यांशु मिश्रा ने सूचना देने वाले को ₹51 हजार का इनाम…और पढ़ें

लापता अर्चना तिवारी कहां है? 51 हजार का इनाम, अब तक का सबसे बड़ा खुलासा!कटनी की अर्चना तिवारी की जानकारी देने पर इनाम की घोषणा हुई है.
रमाकांत दुबे/मिथिलेश गुप्‍ता
कटनी/ भोपाल/ इंदौर/नर्मदापुरम.
कटनी की बेटी अर्चना तिवारी 7 अगस्त को रक्षाबंधन पर घर लौटते वक्त इंदौर से अपने घर जाने के लिए निकली थी कि वह भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के पास चलती ट्रेन से अचानक लापता हो गई. अब कटनी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा ने अर्चना की जानकारी देने वाले को ₹51 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, “अर्चना हमारी बहन है, पूरे जिले को उसकी चिंता है. हम चाहते हैं वह सुरक्षित वापस आए.” बीते करीब 120 घंटों से अर्चना का पता लगाने के लिए रेल पुलिस ने कटनी, भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम में उसकी तलाश कर रही है.

परिवार और समाजसेवी भी खोज में जुटे हैं. इंदौर में पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और एक संदिग्ध कार की जांच कर रही है. अभी तक अर्चना का कोई सुराग नहीं मिला है, और हर कोई उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहा है. दरअसल, कटनी की बेटी अर्चना तिवारी की गुमशुदगी ने पूरे जिले को चिंता में डाल दिया है.  रेल एसएसपी राहुल लोढ़ा के अनुसार, दो टीमें लगातार अर्चना की तलाश कर रही हैं. पूछताछ में चार-पांच लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने अर्चना जैसी दिखने वाली लड़की को देखा था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से उसकी स्पष्ट पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
चुनाव आयोग पर आरोप: जीतू पटवारी बोले– 13 अगस्त को खुलेंगे ‘गड़बड़ियों’ के राज
इंदौर पुलिस ने खास कार ड्राइवर और मालिक से की पूछताछ 
पुलिस ने मोबाइल फोन के कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) और इंटरनेट डेटा रिकॉर्ड (IPDR) भी खंगाले हैं. साथ ही साइबर टीम सक्रिय है. अर्चना इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी. वह एक मेहनती और होनहार युवती थी. परिवार के साथ-साथ स्थानीय समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी उसकी खोज में आगे आ रहे हैं. एक नया खुलासा इंदौर से सामने आया है, जहां 6 अगस्त की रात अर्चना को अपने सत्कार गर्ल्स हॉस्टल के बाहर एक कार से उतरते हुए सीसीटीवी में देखा गया है. यह वही कार मानी जा रही है, जिससे उसे हॉस्टल लाया-जाया जाता था. पुलिस ने इस वाहन को जांच के दायरे में लिया है और इसके मालिक और ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.

बैतूल के एक शख्‍स का दावा और भी चौंकाने वाला
अर्चना की तलाश में बैतूल से एक शख्‍स का दावा है कि उसने रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन पर अर्चना को दूसरी ट्रेन जो बेंगलुरू जा रही थी, उसमें देखा था. अर्चना के साथ एक युवक भी था. इस शख्‍स का दावा है कि दोनों एक साथ थे और जब वह बैतूल रेलवे स्‍टेशन पर उतरा तब तक अर्चना उसी ट्रेन में थी. पुलिस इस एंगल से भी तलाश कर रही है. इधर, परिवार की ओर से भी सूचना देने वाले को उचित इनाम की घोषणा की गई है ताकि जल्द से जल्द अर्चना को खोजा जा सके. अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिलने से तनाव बढ़ रहा है, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोग पूरी मेहनत से उसकी खोज जारी रखे हुए हैं. हर कोई उम्मीद करता है कि अर्चना जल्द से जल्द अपने घर लौट आएगी.

homemadhya-pradesh

लापता अर्चना तिवारी कहां है? 51 हजार का इनाम, अब तक का सबसे बड़ा खुलासा!

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *