नौका विहार करने जाते हुए भगवान काशीविश्वनाथ।
महेश्वर में सावन के अंतिम सोमवार की पूर्व संध्या पर भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। हरसाल की तरह इस साल भी भगवान श्री काशी विश्वनाथ ने नर्मदा नदी के पावन जल में नौका विहार किया। इस आयोजन में सैकड़ों भक्तों के साथ महेश्वर के विधायक राजकुमार मेव भी
.
नौका विहार से पहले, श्री काशी विश्वनाथ घाट पर बाबा का विधिवत पूजन-अर्चन और रुद्राभिषेक किया गया। मंत्रोच्चार के बीच हुए इस रुद्राभिषेक में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। विधायक राजकुमार मेव ने भी रुद्राभिषेक में भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित किया।
नगर में ‘बोल बम’ के जयघोष गूंजे
पूजन के बाद, केवट समाज ने सम्मान के साथ भगवान को नाव में बिठाया। चारों ओर ‘भगवान श्री काशी विश्वनाथ की जय’ और ‘बोल बम’ के जयघोष गूंज उठे। ढोल-ताशों और नगाड़ों की गूंज के बीच बाबा ने काशी विश्वनाथ घाट से सामने घाट तक नाव में बैठकर भक्तों को आशीर्वाद दिया।
नौका विहार के समापन के बाद, नगर के समाजसेवी नरेंद्र झावरे और उनके परिवार ने सामने घाट से बाबा को पालकी में बिठाकर अपने घर ले गए। ढोल-ताशों और बैंड-बाजों के साथ बाबा का स्वागत किया गया। बाबा काशी विश्वनाथ आज की रात्रि झावरे परिवार के घर पर विश्राम करेंगे।
इस अवसर पर, विधायक राजकुमार मेव ने कहा, “जब भगवान श्री काशी आज अपनी प्रजा के बीच पधारे हैं, तो संपूर्ण महेश्वर उनके दिव्य स्वरूप का दर्शन करके धन्य हो रहा है।”
यह आयोजन महेश्वर की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा का एक अभिन्न हिस्सा है। यह प्रतिवर्ष भक्तों को शिव भक्ति में लीन होने का अवसर देता है। कल निकलने वाले शिव डोले से एक दिन पूर्व हुए इस नौका विहार ने आने वाले आयोजन के लिए भक्ति का माहौल तैयार कर दिया है।



भगवान काशी विश्वनाथ जी की आरती करते हुए विधायक राजकुमार मेव।



.