‘अंदाज़ अपना अपना’ में चुलबुली प्रिंसेस लुक
1994 में आई इस फिल्म में करिश्मा का फैशन प्लेफुल(playful) और गर्ली(girly) था. मिनी स्कर्ट्स, फ्लोरल ड्रेसेज़, हाई पोनीटेल और झूमते हुए एक्सप्रेशन्स के साथ उन्होंने उस दौर की कॉलेज गर्ल्स के लिए परफेक्ट स्टाइल गाइड तैयार की. फिल्म में उनका हर लुक यूथफुल और वाइब्रेंट था, जो लड़कियों को खुद को एक्सप्रेस करने का आत्मविश्वास देता था.
‘राजा हिन्दुस्तानी’ का एथनिक ग्लैमर
करिश्मा के करियर का टर्निंग पॉइंट रही यह फिल्म न सिर्फ एक रोमांटिक ब्लॉकबस्टर थी, बल्कि इसके साथ उनके ट्रैडिशनल लुक्स ने भी धूम मचाई. कलरफुल लहंगे, बड़े झुमके, मांग टीका और लंबे घूंघट में उन्होंने मॉडर्न-ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक को री-डिफाइन किया. फिल्म में उनका पहाड़ी स्टाइल कोट और स्वेटर का लुक भी खूब वायरल हुआ था.
‘दिल तो पागल है’ में फिटनेस स्टाइल की शुरुआत
यश चोपड़ा की इस सुपरहिट फिल्म में करिश्मा ने जो फिटनेस इंस्पायर्ड लुक्स पहने—जैसे बॉडी हगिंग टॉप्स, स्पैगेटी स्ट्रैप्स, स्पोर्ट्स ब्रा स्टाइल कुर्ती और शॉर्ट्स, वो बॉलीवुड में पहली बार इतने बोल्ड और मॉडर्न नजर आए. फिल्म की वजह से ही 90s की लड़कियां पहली बार “वर्कआउट स्टाइल” को डेली वियर में अपनाने लगी थीं.
‘बीवी नं.1’ की गॉर्जियस हाउसवाइफ लुक
इस फिल्म में करिश्मा ने दिखाया कि कैसे एक सिंपल इंडियन वाइफ भी अपने स्टाइल से स्क्रीन पर छा सकती है. ट्रेडिशनल सूट्स, स्ट्रेट बाल, सिंदूर, और स्मोकी आइज़ के साथ उन्होंने मॉडर्न इंडियन नारी का नया चेहरा पेश किया. उनका एक रेड साड़ी वाला लुक आज भी सबसे ज़्यादा सर्च होने वाले 90s लुक्स में शामिल है.
करिश्मा कपूर सिर्फ एक सफल अभिनेत्री नहीं, बल्कि 90s के जेनरेशन की लड़कियों के लिए एक फैशन आइकन भी रहीं. और यही कारण है कि आज भी उनके लुक्स सोशल मीडिया पर #ThrowbackQueen के तौर पर ट्रेंड करते हैं.
.