Last Updated:
Garden Hack: बरसात के मौसम में किचन गार्डन की देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है. अगर इस दौरान जरा सी भी लापरवाही हो जाए तो पौधे खराब हो सकते हैं या पूरी तरह नष्ट हो सकते हैं. खासकर जब गार्डन में जल भराव हो जाए, तो तुरंत जरूरी कदम उठाने चाहिए ताकि पौधों की जड़ों को नुकसान न पहुंचे और उनकी ग्रोथ सही बनी रहे.
पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. कई जगह पर ज्यादा बारिश होने से फसलों पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है.

शाहजहांपुर में भी पिछले 5 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से निचले इलाकों में उगाई हुई फसलों में जल भराव हो गया है. कई जगह पर किसानों की फसल बर्बाद भी हुई है.

अगर आप किचन गार्डन के शौकीन हैं तो बारिश के इस मौसम में गार्डन की खास देखभाल करने की जरूरत है. जरा सी चूक होने पर बारिश में किचन गार्डन में लगे हुए पौधे नष्ट हो सकते हैं.

किचन गार्डन में जल भराव हो गया है तो जरा भी लापरवाही ना करें. तुरंत जल निकासी के बेहतर इंतजाम करें. जल भराव होने से पौधे नष्ट हो सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि पानी एक जगह पर इकट्ठा न होने दें. पानी इकट्ठा होने से पौधे की जड़ों को नुकसान होता है.

किचन गार्डन से पानी निकालने के बाद किसान पौधे की जड़ों पर फंगीसाइड का इस्तेमाल करें. 2 ग्राम कॉपर ऑक्सिक्लोराइड को प्रति लीटर पानी में घोलकर पौधे की जड़ों पर डाल दें. क्योंकि पानी इकट्ठा होने की वजह से फंगस पौधे की जड़ों को चपेट में ले सकता है.

फंगीसाइड का इस्तेमाल करने के बाद आप मुट्ठी भर वर्मी कंपोस्ट लेकर पौधे की जड़ों पर डाल दें. वर्मी कंपोस्ट में ट्राइकोडर्मा को भी मिला सकते हैं. ऐसा करने से पौधों की ग्रोथ तेज हो जाएगी.
.