ऐपल के दीवानों के लिए सितंबर का महीना खास होने वाला है. अमेरिकी टेक कंपनी इस महीने आईफोन 17 लाइनअप के साथ-साथ नई ऐपल वॉच और एयरपॉड्स भी लाने वाली है. पिछले काफी समय से इन प्रोडक्ट्स के डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आदि को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. आइए जानते हैं कि ऐपल के इन अपकमिंग प्रोडक्ट्स में क्या-क्या खास होने वाला है.
आईफोन 17
माना जा रहा है कि ऐपल आईफोन 17 सीरीज में डिजाइन और फीचर्स के मामले में बड़ा अपडेट दे सकती है. आईफोन 17 मॉडल को भी इस बार प्रो मॉडल जैसा डिजाइन दिया जा सकता है. इस मॉडल में 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 120Hz की बेहतर रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है. इस सीरीज के सभी मॉडल में 24MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
आईफोन 17 के प्रो मॉडल
आईफोन 17 के प्रो मॉडल में इस बार बड़े चेंज देखने को मिल सकता है. सबसे बड़ा चेंज रियर डिजाइन को लेकर हो सकता है. आईफोन 17 सीरीज के प्रो मॉडल में रेक्टेंगुलर बार में कैमरा सेटअप मिलेगा. इसके अलावा ऐपल लोगो को भी सेंटर में एडजस्ट किया जा सकता है. इन मॉडल की कीमत कम रखने और इन्हें हल्का बनाने के लिए इन्हें एल्युमिनियम बॉडी के साथ लाया जा सकता है. बड़ी बैटरी के कारण आईफोन 17 प्रो मैक्स की मोटाई थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
आईफोन 17 एयर
इस सीरीज में ऐपल अपना सबसे पतला आईफोन भी लॉन्च करने वाली है. इसे आईफोन 17 एयर के नाम से उतारा जाएगा और इसकी मोटाई 5.5 मिमी रह सकती है. इसमें सिंगल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है.
ऐपल वॉच
अगले महीने के दूसरे सप्ताह में संभावित ऐपल के इवेंट में नई ऐपल वॉच देखने को मिलेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐपल वॉच अल्ट्रा को फास्टर चार्जिंग, 5G सपोर्ट, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और बड़े डिस्प्ले के साथ अपडेट किया जा सकता है. अल्ट्रा 3 और सीरीज 11 में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग का फीचर दिया जा सकता है. कंपनी वॉच SE 3 को भी बड़े डिस्प्ले और प्लास्टिक वेरिएंट के साथ लॉन्च कर सकती है.
एयरपॉड्स
आईफोन और वॉचेज के साथ-साथ ऐपल इस इवेंट में नेक्स्ट जेन एयरपॉड्स प्रो भी लॉन्च कर सकती है. नेक्स्ट-जेन एयरपॉड्स को पहले से स्लिक डिजाइन, छोटे इयरबड्स, टच-सेंसेटिव कंट्रोल और पतले केस के साथ उतारा जा सकता है. इनमें H3 चिप मिल सकती है, जो नॉइस कैंसिलेशन और एडेप्टिव ऑडियो को बेहतर बनाएगी.
.