पत्रकारिता के छात्र को ‘ट्रूथ एंड डेयर’ में मिला ऐसा डेयर, थर्ड फ्लोर से कूदा?

Last Updated:

Bhopal News: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का छात्र दिव्यांश चौकसे इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर है. उसका इंस्टाग्राम पर NCERT ज्ञान नाम से पेज है, जिसको 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. दिव्यांश के तीसरी मंजिल से गिरने के बाद पूरे कैंपस में दहशत का माहौल है.

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना से अफरातफरी मच गई. भोपाल के बिशनखेड़ी में बनी MCU यूनिवर्सिटी के छात्र दिव्यांश चौकसे ने बीच क्लास में तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. छात्र की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, बिशनखेड़ी कैंपस में मास्टर्स इन मास कम्युनिकेशन के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र दिव्यांश चौकसे ने आज तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. एमसीयू में दिव्यांश के क्लास के साथियों के अनुसार, दिव्यांश और उसके कुछ दोस्त ट्रूथ एंड डेयर गेम खेल रहे थे. इसी बीच किसी दोस्त ने उसको मजाक में छलांग लगाने का डेयर दे दिया. जिसके बाद आज सुबह करीब 11 बजे दिव्यांश बीच क्लास से उठकर बाहर गया और फिर स्टाफ और स्टूडेंट्स को किसी के गिरने की आवाज आई. जिसके बाद बाहर निकलने पर देखा कि दिव्यांश नीचे घायल हालत में पड़ा था. वह खून से लथपथ था. फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

दिव्यांश के इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स
एमसीयू में पत्रकारिता का छात्र दिव्यांश चौकसे इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर है. वह NCERT ज्ञान के नाम से एक फेमस इंस्टाग्राम पेज चलाता है, जिसको 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद पूरे कैंपस में दहशत का माहौल है.

आत्महत्या का एंगल नहीं
दिव्यांश चौकसे के तीसरी मंजिल से गिरने की घटना को लेकर रातीबड़ थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह पैर फिसलने से हुई एक दुर्घटना प्रतीत होती है. इस केस में अभी तक आत्महत्या जैसा कोई संकेत नहीं मिला है. इसके साथ ही साथी छात्रों के बयान भी इसी ओर इशारा करते हैं. फिलहाल दिव्यांश की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

पत्रकारिता के छात्र को ‘ट्रूथ एंड डेयर’ में मिला ऐसा डेयर, थर्ड फ्लोर से कूदा?

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *