6 छक्के, 6 चौके… तूफानी पारी खेलकर भी जीत नहीं दिला सके जॉनी बेयरस्टो, डेविड वार्नर बने POTM

द हंड्रेड लीग के छठे मुकाबले में 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेल्श फायर के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 50 गेंदों में 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 6 छक्के लगाए, इतने छक्के तो विपक्षी टीम लंदन स्पिरिट में टोटल भी नहीं लगे थे. हालांकि इस शानदार पारी के बावजूद बेयरस्टो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. इससे पहले लंदन स्पिरिट के लिए डेविड वार्नरने 70 रनों की कमाल पारी खेली थी, जिसके दम पर उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीता.

वेल्श फायर को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य मिला था. स्टीव स्मिथ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे, कप्तान टॉम एबल (5) भी सस्ते में आउट हो गए. लेकिन एक छोर पर जॉनी बेयरस्टो टिके रहे, उन्होंने 50 गेंदों में 172 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके जड़े. अंत में क्रिस ग्रीन ने थोड़ा संघर्ष किया और 21 गेंदों में नॉट आउट 32 रन बनाए लेकिन वेल्श जीत से 9 रन दूर रह गई.


डेविड वार्नर बने प्लेयर ऑफ़ द मैच

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंदन स्पिरिट ने 100 गेंदों में 163 रन बनाए थे. कप्तान केन विलियमसन और डेविड वार्नर ने पारी की शुरुआत की थी, कप्तान 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. डेविड वार्नर ने 45 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 70 रन बनाए. जैमी स्मिथ ने 26 और एश्टन टर्नर ने 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. डेविड वार्नर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला.


द हंड्रेड 2025 में कुल 8 टीमें खेल रही हैं, सभी टीमों ने इस सीजन अपना पहला मैच खेल लिया है. लंदन स्पिरिट ने इससे पिछला मैच हारा था, वह अंक तालिका में इस जीत के साथ 5वें स्थान पर आ गई है. वेल्श फायर की ये लगातार दूसरी हार है, टीम अंक तालिका में छठे नंबर पर है. 2 में 2 जीत के साथ ओवल इनविंसिबल्स पहले नंबर पर है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *