Jhadoo Ki Bhusi Aise Nikale: घर की सफाई के लिए झाड़ू हर घर में इस्तेमाल होती है, लेकिन नई झाड़ू कभी-कभी घर साफ करने की बजाय गंदगी फैला देती है. खासकर फूल वाली झाड़ू में नई-नई भूसी निकलती रहती है, जिससे फर्श पर धूल और छोटे कण छिटक जाते हैं. अगर आप भी नई झाड़ू लाकर सीधे इस्तेमाल करते ही परेशान हो जाते हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं. इस आर्टिकल में हम आपको आसान और असरदार तरीके बताएंगे, जिनसे झाड़ू की भूसी निकल जाएगी और झाड़ू इस्तेमाल के लिए बिल्कुल तैयार हो जाएगी. नारियल तेल, पानी और कंघी के आसान नुस्खे आपको इसमें मदद करेंगे.
फूल झाड़ू की भूसी निकालने को सबसे कारगर तरीका(How To Remove Husk From New Broom)-
सबसे पहले करें ये काम- सबसे पहले, नई झाड़ू को तुरंत इस्तेमाल करने की बजाय बाहर खुली जगह पर हल्के हाथों से पटकें. छत, गार्डन या आंगन इस काम के लिए परफेक्ट जगह है. झाड़ू को जोर-जोर से नहीं पटकना है, वरना इसकी डंडियां ढीली हो सकती हैं. हल्के हाथों से झाड़ू को पटकेंगे तो इससे ढेर सारा भूसा निकल जाएगा और झाड़ू इस्तेमाल के लायक हो जाएगी.
पानी से करें गीला- इसके बाद झाड़ू को पानी में भिगोना भी एक असरदार तरीका है. एक बाल्टी में पानी भरें और झाड़ू को उसमें डुबो दें. झाड़ू पूरी तरह गीली होने के बाद बाहर निकालें. इस प्रक्रिया को दो-तीन बार दोहराएं और फिर झाड़ू को धूप में सूखने के लिए रख दें. पानी में भिगोने से झाड़ू की भूसी निकल जाती है और झाड़ू मुलायम भी हो जाती है.
कंघी करें इसकी– कंघी या ब्रश की मदद से भी आप झाड़ू की भूसी आसानी से निकाल सकते हैं. मोटी दांत वाली कंघी लें, या अगर कंघी न हो तो कपड़े धोने वाला ब्रश इस्तेमाल करें. झाड़ू पर कंघी या ब्रश को रगड़ते हुए ऊपर से नीचे की तरफ चलाएं. यह तरीका झाड़ू की डंडियों के बीच फंसी भूसी को निकालने में मदद करता है और झाड़ू पूरी तरह साफ हो जाती है.
इस तेल से करें मसाज– सबसे आसान और प्रभावी तरीका है नारियल का तेल. जी हां, आप झाड़ू की भूसी निकालने के लिए सिर्फ 5-6 बूंद नारियल का तेल लें और झाड़ू पर लगाएं. हाथों से झाड़ू को हल्के से रगड़ें और फिर से कंघी चलाएं. तेल की मदद से झाड़ू में फंसी सारी भूसी निकल जाएगी और झाड़ू इस्तेमाल के लिए बिल्कुल तैयार हो जाएगी.
इन तरीकों का पालन कर आप न केवल झाड़ू की भूसी निकाल सकते हैं, बल्कि नई झाड़ू लंबे समय तक साफ-सुथरा भी रख सकते हैं. ध्यान रखें कि झाड़ू का सही रख-रखाव सफाई में मदद करता है और घर हमेशा धूल-मुक्त रहता है. तो अगली बार जब आप नई फूल वाली झाड़ू लाएं, इस्तेमाल से पहले इन्हें बताए गए तरीके से इस्तेमाल कर लें. इससे झाड़ू की भूसी का झंझट खत्म हो जाएगा और आपका घर साफ-सुथरा और सुंदर रहेगा.