जीत का रिकॉर्ड ‘जीरो पर्सेंट’, ओवल टेस्ट में जीत के बाद भी गौतम गंभीर ने किया निराश

भारत ने चाहे ओवल टेस्ट को 6 रनों से जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबर करवा ली हो, लेकिन गौतम गंभीर का रिकॉर्ड अब भी नहीं सुधरा है. यहां बात हो रही है गौतम गंभीर के कोचिंग रिकॉर्ड की, जो अब तक टेस्ट क्रिकेट में खराब ही रहा है. गंभीर के अंडर भारत की व्हाइट बॉल टीमों का रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन रेड-बॉल फॉर्मेट में आंकड़े बहुत खराब हैं. दरअसल जबसे गौतम गंभीर हेड कोच बने हैं, तब से भारत ने SENA देशों के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

‘जीरो पर्सेंट’ गौतम गंभीर का रिकॉर्ड

गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बने एक साल पूरा हो चुका है. उनके कोच रहते टीम इंडिया ने अब तक कुल 4 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें से उसे सिर्फ बांग्लादेश पर 2-0 की जीत नसीब हुई है. मगर SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ भारत अब तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है.

इस हार के सिलसिले की शुरुआत न्यूजीलैंड के भारत दौरे से हुई. सीरीज के तीनों मैचों में टीम इंडिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. यह पिछले 12 सालों में पहली बार था जब भारत को किसी घरेलू टेस्ट सीरीज में हार मिली हो. वहीं साल 2000 के बाद भारतीय टेस्ट टीम घरेलू सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप हुई थी.

उसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नंबर आया, जिसमें टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया जाकर 1-3 से हार झेलनी पड़ी. यह 2017 के बाद पहली बार था जब कंगारुओं ने टेस्ट सीरीज में भारत को मात दी. अब इंग्लैंड के खिलाफ चाहे भारत ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवा ली हो, लेकिन इसका गौतम गंभीर के कोचिंग रिकॉर्ड पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ा है. उनके अंडर SENA देशों के खिलाफ भारत का टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अब भी ‘जीरो पर्सेंट’ है.

यह भी पढ़ें:

भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज, सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम; देखें पूरी लिस्ट

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *