Jannik Sinner बने Wimbledon 2025 के चैंपियन, कार्लोस अल्काराज को फाइनल में दी मात

दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी ने अपनी उपलब्धियों में विंबललडन का इजाफा कर दिया है। दरअसल, रविवार देर रात चले फाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्काराज को हराकर यानिक सिनर ने अपना पहला विंबलडन खिताब जीता है। सेंटर कोर्ट में 3 घंटे और 4 मिनट तक चले इस खिताबी मुकाबले में इटली के इस स्टार खिलाड़ी ने स्पेन के अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4 से हराया। 

अल्काराज ने पहला सेट 6-4 से जीतकर सिनर पर बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद वे इसे कामयाब रखने में नाकाम रहे और लगातार तीन सेट सिनर ने जीतकर स्पेनिश खिलाड़ी से फ्रेंच ओपन का बदला ले लिया। अल्काराज, लगातार तीन सालों तक ग्रास-कोर्ट मेजर जीतने वाले 5वें खिलाड़ी बनने का लक्ष्य लेकर चल रहे थे और उन्होंने बेहतरीन शुरूआत की लेकिन जल्द ही उनकी लय डगमगाई और सिनर के हाथों में खिताब चला गया। 

वहीं इस हार से पहले अल्काराज ने 24 मैचों की जीत का सिलसिला जारी रखा था- इटैलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और क्वींस क्लब चैंपियनशिप में उन्होंने खिताबी जीत हासिल की थी। स्पेनिश खिलाड़ी ने अपनी जीत के इस सिलसिले को विंबलडन सेमीफाइनल तक जारी रखा। फाइनल में उन्हें सिनर के हाथों निराशा झेलनी पड़ी। ये जीत सिनर के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि उन्हें इसके पहले अल्काराज के खिलाफ अपने सभी 5 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी।  

 

लेकिन सिनर ने शांति से अगले चार प्वाइंट अपने नाम कर जीत हासिल कर ली। जब सेट खत्म हुआ तो सिनर ने दोनों हाथ अपनी सफ़ेद टोपी पर रख लिए। नेट पर अल्काराज को गले लगाने के बाद सिनर सिर झुकाकर कोर्ट पर झुक गए और फिर अपनी दाहिनी हथेली घास पर रख दी। सिनर ने फ्रेंच ओपन की हार को सच में पीछे छोड़ दिया और दिखा दिया कि अल्काराज के साथ उनका मुकाबला आने वाले वर्षों तक टेनिस प्रशंसकों को खुश कर सकता है।  

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *