Last Updated:
15 अगस्त से 17 अगस्त तक छुट्टियों के बावजूद दिल्ली के दो बड़े सरकारी अस्पताल एम्स नई दिल्ली और आरएमएल मरीजों के लिए खुले रहेंगे. इन अस्पतालों में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं अन्य दिनों की तरह ही चलेंगी. …और पढ़ें

वहीं ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) नई दिल्ली भी शनिवार को पूरी तरह खुलेगा. एम्स मीडिया सेल की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि जन्माष्टमी के दिन अन्य दिनों की तरह ही इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं चलती रहेंगी. ऐसे में मरीजों को कोई परेशानी नहीं झेलनी होगी.
आरएमएल अस्पताल में ये सेवाएं रहेंगी चालू
. आउटपेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) सर्विसेज
. इमरजेंसी सर्विसेज
. रेडियोलॉजी सेवाएं
. लैबोरेटरी जांचें
. कैश काउंटर
अस्पताल प्रशासन ने इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी विभागों के एचओडी और इंचार्जों से पर्याप्त मेनपॉवर तैयार रखने का अनुरोध किया है, ताकि मरीजों को सामान्य दिनों की तरह ही इस दिन भी चिकित्सा सेवाएं मिल सकें.
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें