जन्माष्टमी की छुट्टी लेकिन खुले रहेंगे दिल्ली के ये अस्पताल, मरीजों को होगी बड़ी राहत

Last Updated:

15 अगस्‍त से 17 अगस्‍त तक छुट्ट‍ियों के बावजूद द‍िल्‍ली के दो बड़े सरकारी अस्‍पताल एम्‍स नई दिल्‍ली और आरएमएल मरीजों के लिए खुले रहेंगे. इन अस्‍पतालों में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं अन्‍य दिनों की तरह ही चलेंगी. …और पढ़ें

जन्माष्टमी की छुट्टी लेकिन खुले रहेंगे दिल्ली के ये अस्पताल, मरीजों को राहतजन्‍माष्‍टमी की छुट्टी के बावजूद एम्‍स नई द‍िल्‍ली और आरएमएल अस्‍पताल खुले रहेंगे.
AIIMS and RML hospital updates for holidays: लंबी छुट्टियों में अक्सर मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. छुट्टी के दिन अस्पताल की सेवाएं बंद होने से सिर्फ इमरजेंसी ही नहीं बल्कि ओपीडी के मरीजों को भी इलाज के लिए भटकना पड़ता है. हालांकि इसी को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल प्रशासन ने जन्माष्टमी के दिन अस्पताल को खोले रखने का फैसला किया है, ताकि मरीजों को छुट्टी के दिन इलाज के लिए धक्के न खाने पड़ें. अस्पताल ने इसके लिए बाकायदा ऑर्डर जारी किया है.

वहीं ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) नई दिल्ली भी शनिवार को पूरी तरह खुलेगा. एम्स मीडिया सेल की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि जन्माष्टमी के दिन अन्य दिनों की तरह ही इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं चलती रहेंगी. ऐसे में मरीजों को कोई परेशानी नहीं झेलनी होगी.

ये भी पढ़ें 

आरएमएल एडमिन की तरफ से जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि 15 अगस्त से 17 अगस्त तक तीन दिन की लगातार छुट्टियों में मरीजों को कई दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल को शनिवार यानि जन्माष्टमी के दिन फंक्शनल रखा जाएगा. मरीजों की सुविधा के लिए इस दिन बेहद जरूरी क्लीनिकल और डायग्नोस्टिक सर्विसेज चालू रखी जाएंगी.

आरएमएल अस्पताल में ये सेवाएं रहेंगी चालू
. आउटपेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) सर्विसेज
. इमरजेंसी सर्विसेज
. रेडियोलॉजी सेवाएं
. लैबोरेटरी जांचें
. कैश काउंटर

अस्पताल प्रशासन ने इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी विभागों के एचओडी और इंचार्जों से पर्याप्त मेनपॉवर तैयार रखने का अनुरोध किया है, ताकि मरीजों को सामान्य दिनों की तरह ही इस दिन भी चिकित्सा सेवाएं मिल सकें.

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जन्माष्टमी की छुट्टी लेकिन खुले रहेंगे दिल्ली के ये अस्पताल, मरीजों को राहत

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *