जनशताब्दी एक्सप्रेस अब जबलपुर की जगह मदनमहल से चलेगी: 12 अगस्त से लागू होगा बदलाव, बाकी सभी स्टॉप पहले की तरह रहेंगे – Bhopal News

पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12061/12062) के संचालन में बड़ा बदलाव किया है। अब यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन से नहीं, बल्कि मदनमहल स्टेशन से ओरजिनेट और टर्मिनेट होगी। रेलवे प्रशासन ने परिचालन आवश्यकता और यात्रियो

.

यह बदलाव 12 अगस्त 2025 से लागू होगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन के सभी मध्यवर्ती स्टेशनों और समय-सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ ट्रेन का प्रारंभ और अंतिम स्टेशन अब मदनमहल होगा। बता दें कि यह परिवर्तन सिर्फ आरंभ और अंतिम स्टेशन तक सीमित है, बाकी सभी स्टेशनों पर ट्रेन पूर्ववत रुकेगी।

गाड़ी संख्या 12062 मदनमहल-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस

  • मदनमहल से प्रस्थान: सुबह 05:40 बजे
  • रानी कमलापति आगमन: 11:15 बजे

गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-मदनमहल जनशताब्दी एक्सप्रेस

  • रानी कमलापति से प्रस्थान: शाम 5:40 बजे
  • मदनमहल आगमन: रात 10:45 बजे

रेलवे की अपील रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी एनटीईएस ऐप या 139 सेवा के माध्यम से अवश्य प्राप्त करें, जिससे किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *