Jamshedpur Top-5 Non-Veg Restaurants: सावन खत्म.. मछली, चिकन, मटन पर टूट पड़ो! जमशेदपुर के ये रेस्ट्रो हैं बेस्ट

Last Updated:

Jamshedpur Top-5 Non-Veg Restaurants: सावन का महीना खत्म हो चुका है. इस दौरान एक माह तक लोग नॉन वेज से दूर रहते हैं. ऐसे में सावन खत्म होते ही मछली, चिकन और मटन की मांग बढ़ जाती है. यदि आप झारखंड की लोह नगरी जमशेदपुर में इसके लिए बेहतर रेस्टोरेंट की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपकी मदद करेगी. यहां हम आपको शहर के टॉप रेस्ट्रो के बारे में बता रहे हैं. जहां नॉन वेज प्रेमियों का जमावड़ा लगता है.

सावन समाप्त हो चुका है. ऐसे में नॉनवेज प्रेमी जमशेदपुर के साकची में स्थित दिल्ली दरबार का रुख कर सकते हैं. यह मशहूर होटल अपने लाजवाब चिकन बिरयानी, मटन बिरयानी, तंदूरी चिकन, कबाब और अफगानी बिरयानी के लिए जाना जाता है. यहां का मसालेदार मटन और सुगंधित बिरयानी का स्वाद हर किसी को दीवाना बना देता है.

food

चार लोगों का पेटभर शानदार नॉनवेज दावत लगभग ₹1200-1500 में आराम से हो जाती है. दिल्ली दरबार न सिर्फ स्वाद, बल्कि मात्रा और गुणवत्ता में भी बेहतरीन है, इसलिए सावन के बाद यहां आना हर नॉनवेज प्रेमी की पहली पसंद बन जाता है.

मीट

वहीं, साकची में स्थित चंपारण मीट हाउस नॉनवेज प्रेमियों के लिए एक अच्छा विकल्प है. यह होटल खासतौर पर अपने मटन हांडी, चिकन हांडी, देसी मसाले वाला मटन करी और तंदूरी चिकन के लिए मशहूर है.

food

यहां की हांडी डिशेज मिट्टी के बर्तन में धीमी आंच पर पकती हैं, जिससे स्वाद और सुगंध दोनों लाजवाब हो जाते हैं. चार लोग यहां लगभग ₹1000-1300 में पेटभर नॉनवेज दावत का मजा ले सकते हैं. देसी स्वाद और भरपूर मात्रा के कारण चंपारण मीट हाउस सावन के बाद नॉनवेज खाने का बेहतरीन ठिकाना बन जाता है.

food

जमशेदपुर का मशहूर साहू मटन नॉनवेज प्रेमियों के लिए पहली पसंद बन सकता है. यहां का मटन करी, मटन फ्राई, मटन मसाला और देसी रोटी का स्वाद लोगों को बार-बार खींच लाता है. ताजे मटन और देसी मसालों के साथ धीमी आंच पर पकाया गया खाना यहां की पहचान है.

food

साथ ही चिकन करी और फ्राई भी लोकप्रिय हैं. चार लोग यहां लगभग ₹900-1200 में भरपेट स्वादिष्ट नॉनवेज का मजा ले सकते हैं. देसी अंदाज और किफायती दाम के कारण साहू मटन सावन के बाद नॉनवेज दावत का बेमिसाल ठिकाना है.

food

साकची कोर्ट के पास स्थित रमेश कुल्फी सिर्फ मिठाई ही नहीं, बल्कि अपने लाजवाब नॉनवेज व्यंजनों के लिए भी मशहूर है. यहां का मटन अट्ठे, मटन करी, मटन मसाला और चिकन करी विशेष रूप से लोकप्रिय हैं.

food

देसी मसालों और पारंपरिक तरीके से पकाए गए इन व्यंजनों का स्वाद लोगों को बार-बार आने पर मजबूर कर देता है. चार लोग यहां लगभग ₹900-1100 में पेटभर नॉनवेज दावत का आनंद ले सकते हैं, सावन के बाद नॉनवेज प्रेमियों के लिए रमेश कुल्फी एक अनोखा और स्वाद से भरपूर ठिकाना है.

food

दीमना चौक के पास स्थित मां काली हांडी मटन में नॉनवेज प्रेमियों की भीड़ उमड़ती है. यहां का सबसे मशहूर आइटम है चंपारण स्टाइल हांडी मटन, जो मिट्टी के बर्तन में धीमी आंच पर घंटों पकाया जाता है, जिससे स्वाद और सुगंध दोनों लाजवाब बन जाते हैं.

food

इसके अलावा चिकन हांडी, मटन मसाला और देसी रोटी भी लोगों को बेहद पसंद हैं. चार लोग यहां लगभग ₹1000-1300 में पेटभर देसी नॉनवेज दावत का आनंद ले सकते हैं. देसी तड़के और मिट्टी की खुशबू वाला यह होटल सावन के बाद नॉनवेज का बेहतरीन ठिकाना है.

homelifestyle

सावन खत्म.. मछली, चिकन, मटन का लेना है मजा, जमशेदपुर के ये रेस्ट्रो हैं बेस्ट

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *