Jabalpur Weather: जबलपुर में बदला हवा का रुख, मानसून फिर होगा मेहरबान, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट

Last Updated:

Jabalpur Weather Udpate Today: जबलपुर में हवाओं ने मौसम का रुख बदल दिया है. मानसून मेहरबान होने वाला है. झमाझम के आसार बन रहे हैं. इस बारिश लंबा चलने वाली है, जानें सब…

Jabalpur News: जबलपुर में हवाओं ने मौसम का रुख बदल दिया है. मानसून मेहरबान हो गया है. झमाझम बारिश के आसार बन गए हैं. मौसम विभाग ने 24 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. फिलहाल, 20 अगस्त तक जबलपुर सहित संभाग में हल्की से भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई है. गुरुवार और शुक्रवार को बादल मचलते हुए दिखाई दिए, जहां छिटपुट बारिश भी देखने को मिली.

मानसून सीजन में बारिश का कुल आंकड़ा 32 इंच के पार पहुंच गया है, हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 4 इंच कम है. आज के दिन तक कुल बारिश करीब 37 इंच दर्ज की जा चुकी थी. बहरहाल, जिस तरह से वर्षा करने वाली मौसम प्रणालियों एक साथ सक्रिय हैं और बंगाल की खाड़ी से लेकर अरब सागर तक चक्रवती परिसंचरण बना हुआ है, उससे यह संभावना जताई जा रही है कि अगस्त आखरी और सितंबर माह के शुरू में अच्छी वर्षा होगी.

तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव 
मौसम की बदलती रंगत के बीच तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जहां शुक्रवार के दिन अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई. अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रहा. दूसरी तरफ हवाओं का भी रुख भी बदला सा नजर आया, जहां उत्तर पूर्वी हवाएं 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही. ऐसे में एक बार फिर मानसून मेहरबान होने जा रहा है.

गड्ढों से उड़ती धूल ने बढ़ा दी परेशानी 
शहर की जर्जर सड़कों ने नई परेशानी खड़ा कर दी है, जहां लगातार बारिश के कारण खराब हुई और सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इसके सुखने के साथ ही अब शहर की सड़कों में धूल का गुबार उड़ रहा है. राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह स्थिति शहर के बीचोबीच है. धूल के महीन कणों से वाहन चालकों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

जबलपुर में बदला हवा का रुख, मानसून फिर होगा मेहरबान, बारिश को लेकर आया अपडेट

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *