Jabalpur Weather: काफी दिनों बाद सूर्य देव के दर्शन, बदला मौसम का स्वरूप, किसान रहें अलर्ट, 3 दिन बाद फिर…  

Last Updated:

Jabalpur Weather Update Today: जबलपुर में लगातार बारिश के बाद अब सूर्य देव के दर्शन हुए, जिससे तापमान 30 डिग्री पार कर गया. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कम बारिश की संभावना जताई है. इसके बाद..

जबलपुर जिले में लगातार रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश से तरबतर होने के बाद अब जिले के लोगों को राहत मिली है. काफी दिनों बाद जिले में सूर्य देव के दर्शन हुए. जहां लोगों ने राहत की सांस ली.

b

शहर में सुबह तो बादलों की दस्तक रही, लेकिन दोपहर होते-होते सूर्य देव के भी दर्शन हो गए. जहां लंबे समय से बारिश से भीग रहे शहरवासी खुश नजर आए. दूसरी तरफ तापमान में भी उछाल देखने को मिला.

c

जो तापमान बीते दिन 25 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया था. वहीं सूर्य देव के दर्शन होने के बाद अधिकतम तापमान 30 डिग्री पार कर गया. जबकि न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

d

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक वर्षा के आसार कम हैं, लेकिन कुछ क्षेत्रों में रिमझिम बारिश देखने को जरूर मिल सकती है. बारिश हमने के साथ ही नर्मदा के तटों में जलस्तर भी नीचे पहुंच गया है.

e

जबलपुर में बीते 24 घंटे में महज 1.2 मिमी मीटर वर्षा दर्ज की गई, जिले में 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. जबकि कुल बारिश का आंकड़ा साढ़े 30 इंच के करीब पहुंच चुका है.

f

लगातार बारिश होने के चलते जहां कपड़े सुखाने में लोगों को काफी परेशानियां हो रही थी. लिहाजा धूप निकलने के साथ ही घरों के छतों में सूखते हुए कपड़े ही कपड़े दिखाई दिए. जहां सूर्य देव ने भी लोगों का साथ दिया.

g

बहरहाल मौसम विभाग का कहना है कुछ दिनों के लिए बारिश का दौर जरूर थम जाएगा. लेकिन तापमान बढ़ने की संभावना है. लिहाजा खेतों में कीटों से बचाव के लिए निगरानी करने के साथ ही प्रबंधन जरूर करें और खड़ी फसलों सहित सब्जियों के खेतों में खरपतवार का प्रबंधन करें.

homemadhya-pradesh

काफी दिन बाद सूर्य देव के दर्शन, बदला मौसम, किसान रहें अलर्ट, 3 दिन बाद फिर…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *