Jabalpur News: वरदान से कम नहीं ये लाइब्रेरी, ₹200 में अनलिमिटेड इंटरनेट से लेकर 15 हजार किताबों की सुविधा

Last Updated:

Jabalpur Library News: जबलपुर की गांधी लाइब्रेरी में ₹200 में 15 हजार किताबें और अनलिमिटेड नेट मिलता है. यह लाइब्रेरी 140 साल पुरानी है और अब डिजिटल भी हो चुकी है. स्टूडेंट्स के लिए यहां…

Jabalpur News: यदि आप स्टूडेंट हैं और पढ़ने के शौकीन हैं, तब अपना भविष्य बनाने जबलपुर की लाइब्रेरी में आ सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं जबलपुर के गांधी लाइब्रेरी की, जहां मात्र 200 रुपए खर्च कर स्टूडेंट अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं. जहां ₹200 में अनलिमिटेड नेट से लेकर 15 हजार किताबें स्टूडेंट्स को पढ़ने मिलती है. यह लाइब्रेरी सप्ताह में 5 दिन खुली रहती है, जिसकी मेंबरशिप के लिए ₹200 खर्च करने होते हैं. लाइब्रेरी दो शिफ्ट में लगती है, जहां 4 घंटे बैठकर पढ़ा जा सकता है. जानिए, क्या हैं इस लाइब्रेरी की और भी खासियत….

जबलपुर की गांधी लाइब्रेरी करीब 140 साल पुरानी है, जो पुरानी टाउन हॉल, विक्टोरिया के नजदीक स्थित है. पहले यह लाइब्रेरी सिर्फ ऑफलाइन हुआ करती थी. जहां हजारों किताबें हुआ करती थी. लेकिन, अब सारी किताबें को डिजिटल कर दिया गया है, इतना ही नहीं गांधी लाइब्रेरी अब ऑफलाइन होने के साथ-साथ ही ऑनलाइन भी हो चुकी है. जिसे स्मार्ट सिटी ने करीब साढ़े 3 करोड़ रुपए से नया स्वरूप दिया है. इस लाइब्रेरी को सन 1885 में स्थापित किया गया था. इसे 1922 में नगर निगम के हैंडोवर कर दिया गया. तब से आज तक गांधी लाइब्रेरी का संचालन निगम कर रही है.

कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करते स्टूडेंट्स
लाइब्रेरी के इंचार्ज सतीश चौरसिया ने बताया, लाइब्रेरी में आने के पहले मेंबरशिप लेनी होती है, जहां दो तरीकों से मेंबरशिप ली जा सकती है. पहला डिजिटल लाइब्रेरी और दूसरा ऑफलाइन लाइब्रेरी. डिजिटल लाइब्रेरी के लिए प्रतिमाह ₹200 स्टूडेंट्स को देने होते हैं. हालांकि, बीपीएल कार्ड धारकों के लिए महज 100 रुपये लगते हैं. डिजिटल लाइब्रेरी का संचालन दो शिफ्ट में किया जाता है, जहां पहली शिफ्ट सुबह 10 से लेकर दोपहर 2 बजे तक होती है. जबकि दूसरी शिफ्ट 2 बजे से लेकर 6 बजे तक होती है.

डिजिटल लाइब्रेरी के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद
गांधी लाइब्रेरी स्थित डिजिटल लाइब्रेरी में 102 कंप्यूटर क्षेत्र लगाए गए हैं. जहां स्टूडेंट ऑनलाइन कॉम्पिटेटिव एग्जाम से लेकर अनलिमिटेड नेट और यूट्यूब में वीडियो देखकर अपनी पढ़ाई किया करते हैं. इतना ही नहीं स्टूडेंट को मॉक टेस्ट भी सॉल्व करने को मिलते हैं. साथ ही साथ स्टूडेंट सिंगल क्लिक से ही 15 हजार ऑनलाइन किताबें भी पढ़ सकते हैं. लिहाजा डिजिटल लाइब्रेरी में 102 कंप्यूटर होने के कारण काफी जद्दोजहद स्टूडेंट को करनी पड़ती है, बावजूद इसके जबलपुर की यह गांधी लाइब्रेरी स्टूडेंट्स की पहली पसंद हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

वरदान से कम नहीं ये लाइब्रेरी, ₹200 में अनलिमिटेड इंटरनेट, 15 हजार किताबें

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *