Last Updated:
लैपटॉप स्क्रीन को गलत तरीके से साफ करने से उस पर खरोंच, दाग या डिस्प्ले को नुकसान हो सकता है. जानिए स्क्रीन को बिना किसी नुकसान के कैसे साफ रख सकते हैं.
बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका काम लैपटॉप पर हर दिन रहता है. ऑफिस वाले लोग तो खासतौर पर रोज़ाना अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अक्सर उसकी स्क्रीन पर धूल, उंगलियों के निशान और दाग जम जाते हैं. अगर इन्हें सही तरीके से साफ न किया जाए, तो स्क्रीन पर खरोंच आ सकती है या डिस्प्ले खराब हो सकता है. यहां हम आपको कुछ आसान और सुरक्षित टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप अपने लैपटॉप की स्क्रीन को बिना नुकसान पहुंचाए साफ कर सकते हैं.

लैपटॉप को बंद और अनप्लग करें- स्क्रीन साफ करने से पहले लैपटॉप को पूरी तरह बंद कर दें और पावर केबल निकाल दें. इससे न सिर्फ सेफ्टी बनी रहेगी, बल्कि स्क्रीन पर धूल और दाग साफ-साफ दिखेंगे.

माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें- कभी भी टिशू पेपर, रफ कपड़ा या पेपर टॉवल का इस्तेमाल न करें. ये स्क्रीन पर खरोंच डाल सकते हैं. इसके बजाय, साफ और सूखा माइक्रोफाइबर कपड़ा इस्तेमाल करें, जो खास तौर पर स्क्रीन साफ करने के लिए बनाया गया होता है.

हल्के हाथ से पोंछें- स्क्रीन को ज्यादा दबाकर साफ न करें. हल्के गोलाकार मूवमेंट में पोंछें. इससे दाग और धूल आसानी से निकल जाएगी.

लिक्विड क्लीनर का सही इस्तेमाल- अगर दाग जिद्दी हैं, तो मार्केट में मिलने वाले स्क्रीन क्लीनिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल करें. इसे कभी भी सीधे स्क्रीन पर स्प्रे न करें. पहले माइक्रोफाइबर कपड़े पर हल्का सा स्प्रे करें, फिर स्क्रीन साफ करें.

पानी का सीमित इस्तेमाल- अगर आपके पास क्लीनिंग सॉल्यूशन नहीं है, तो डिस्टिल्ड पानी का हल्का सा इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन ध्यान रखें, पानी कपड़े पर ही लगाएं, स्क्रीन पर नहीं.

नियमित सफाई करें- हफ्ते में कम से कम एक बार स्क्रीन की सफाई करें. इससे धूल नहीं जमने पाएगी और स्क्रीन हमेशा साफ और चमकदार बनी रहेगी.
.