Last Updated:
ISIS Congo Church Attack: पूर्वी कांगो में इस्लामिक स्टेट समर्थित एडीएफ विद्रोहियों द्वारा कैथोलिक चर्च पर हमले में 40 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, स्थानीय मीडिया ने मरनेवालों की संख्या 40 से अधिक बताई है.
हाइलाइट्स
- पूर्वी कांगो में ISIS समर्थित विद्रोहियों का हमला.
- कैथोलिक चर्च पर हमले में 40 लोगों की मौत.
- स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एडीएफ विद्रोही समूह ने किया हमला.
इससे पहले निकटवर्ती गांव मचोंगानी पर हुए हमले में कम से कम पांच अन्य लोग मारे गए थे. यह हमला पूर्वी कांगो के कोमांडा में एक कैथोलिक चर्च परिसर में रात लगभग एक बजे किया गया. ऐसा माना जाता है कि दोनों हमले ‘एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स’ (एडीएफ) के सदस्यों द्वारा किए गए हैं.
एडीएफ एक विद्रोही समूह है, जिसका इस्लामिक स्टेट से संबंध है. यह युगांडा और कांगो के बीच सीमा क्षेत्र में सक्रिय है, तथा नियमित रूप से नागरिक आबादी के खिलाफ हमले करता रहा है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
.