कांगो में कैथोलिक चर्च पर ISIS का घातक हमला, 40 लोगों को उतारा मौत के घाट

Last Updated:

ISIS Congo Church Attack: पूर्वी कांगो में इस्लामिक स्टेट समर्थित एडीएफ विद्रोहियों द्वारा कैथोलिक चर्च पर हमले में 40 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, स्थानीय मीडिया ने मरनेवालों की संख्या 40 से अधिक बताई है.

सभी मृतकों को कैथोलिक चर्च के परिसर में ही दफनाने की तैयारी चल रही है.

हाइलाइट्स

  • पूर्वी कांगो में ISIS समर्थित विद्रोहियों का हमला.
  • कैथोलिक चर्च पर हमले में 40 लोगों की मौत.
  • स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एडीएफ विद्रोही समूह ने किया हमला.
गोमा. इस्लामिक स्टेट समर्थित विद्रोहियों द्वारा पूर्वी कांगो में एक कैथोलिक चर्च पर किए गए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है. नागरिक संस्था के एक नेता ने यह जानकारी दी. इतुरी प्रांत के कोमांडा में नागरिक संस्था समन्वयक, डियूडोने डुरानथाबो ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, “शव अभी भी घटनास्थल पर हैं, और स्वयंसेवी उन्हें सामूहिक कब्र में दफनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसे हम कैथोलिक चर्च के परिसर में तैयार कर रहे हैं.”

इससे पहले निकटवर्ती गांव मचोंगानी पर हुए हमले में कम से कम पांच अन्य लोग मारे गए थे. यह हमला पूर्वी कांगो के कोमांडा में एक कैथोलिक चर्च परिसर में रात लगभग एक बजे किया गया. ऐसा माना जाता है कि दोनों हमले ‘एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स’ (एडीएफ) के सदस्यों द्वारा किए गए हैं.

कोमांडा में स्थित इतुरी प्रांत में कांगो सेना के एक प्रवक्ता ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है. स्थानीय मीडिया की खबरों में मृतकों की संख्या 40 से अधिक बताई गई है. इतुरी में डीआरसी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जूल्स एनगोंगो ने चर्च पर हमले में 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की.

एडीएफ एक विद्रोही समूह है, जिसका इस्लामिक स्टेट से संबंध है. यह युगांडा और कांगो के बीच सीमा क्षेत्र में सक्रिय है, तथा नियमित रूप से नागरिक आबादी के खिलाफ हमले करता रहा है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homeworld

कांगो में कैथोलिक चर्च पर ISIS का घातक हमला, 40 लोगों को उतारा मौत के घाट

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *