Highway Infrastructure Share Price: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर ने शेयर बाजार में दमदार शुरुआत की. बीएसई और एनएसई दोनों पर कंपनी के शेयरों ने 60 परसेंट की बढ़त के साथ ओपेनिंग की. बीएसई पर शेयर की लिस्टिंग 117 रुपये पर हुई, जो इसके आईपीओ प्राइस 70 रुपये से 67.14 परसेंट अधिक है. इसी तरह से एनएसई पर भी यह 60 परसेंट की बढ़त के साथ 115 रुपये पर कारोबार कर रहा.
लिस्टिंग के बाद शेयरों की कीमत तेजी से बढ़ रही है क्योंकि इसने बीएसई पर 122.84 रुपये पर 5 परसेंट के अपर सर्किट को छू लिया है. यानी कि इसकी लिस्टिंग पर कुल मिलाकर निवेशकों को 75.49 परसेंट का मुनाफा हुआ है.
हाईवे इंफ्रा आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का इश्यू 7 अगस्त, 2025 को बंद हुआ. आईपीओ को निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला. इसे कुल मिलाकर 300.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ को 1.60 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4.82 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के हिस्से को 420.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसके लिए रिजर्व्ड 22.92 लाख शेयरों के मुकाबले 96.43 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. क्यूआईबी में बैंकों, वित्तीय संस्थानों और बीमा कंपनियों सहित घरेलू वित्तीय संस्थानों ने 40.31 करोड़ अधिक शेयरों की बोली लगाने के साथ मजबूत मांग का नेतृत्व किया.
इसके बाद 38.31 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाने के साथ अन्य और 17.70 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाने के साथ विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे.
गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) कैटेगरी में भी इसकी काफी डिमांड रही. इस श्रेणी में इसे 447.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं, रिटेल निवेशकों (RIIs) से इसे 155.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
शेयर पर दांव लगाना सही या नहीं?
आनंद राठी के रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि 31 मई, 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 6,663.0 मिलियन रुपये का रहा. इनमें से टोलवे कलेक्शन सेगमेंट से 595.3 मिलियन रुपये और ईपीसी इन्फ्रा-डिवीजन से 6,067.8 मिलियन रुपये शामिल रहे. उन्होंने कहा, “मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखते हुए हमें उम्मीद है कि कंपनी अपने इश्यू प्राइस से प्रीमियम पर लिस्टेड होगी.”
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
.