iPhone हो सकता है महंगा! ट्रंप के टैरिफ का भारत की टेक इंडस्ट्री पर बड़ा असर

Last Updated:

अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले प्रोडक्ट्स पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा और टेक्सटाइल सेक्टर पर बड़ा असर पड़ने वाला है. खासतौर पर iPhone 17 की कीमत रिकॉर्ड स्तर तक जा सकती है.

ट्रंप के टैरिफ से iPhone और महंगा हो सकता है. (Image:AI)
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले कई प्रोडक्ट्स पर 25 फीसदी आयात शुल्क (टैरिफ) लगा दिया है. इसका सीधा असर भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा और टेक्सटाइल इंडस्ट्री पर पड़ने वाला है. खासकर Apple जैसी कंपनियां, जो अब भारत से iPhone का बड़ा हिस्सा अमेरिका भेज रही हैं, इस नए फैसले से काफी प्रभावित होंगी.

iPhone 17 Pro Max की कीमत छू सकती है आसमान
ट्रंप के टैरिफ बम से सबसे बड़ा झटका Apple को लग सकता है. अगर कंपनी ये टैक्स कस्टमर्स पर डालती है, तो अमेरिका में iPhone 17 Pro Max की कीमत $2,300 यानी करीब ₹1.9 लाख तक पहुंच सकती है. गौरतलब है कि Apple ने चीन से उत्पादन हटाकर भारत में करीब 15 फीसदी iPhone मैन्युफैक्चरिंग शिफ्ट की है. मार्च से मई के बीच Foxconn ने भारत से 3.2 अरब डॉलर (करीब ₹26 हजार करोड़) के iPhone अमेरिका भेजे. जिनमें से 97 फीसदी का निर्यात सिर्फ अमेरिका के लिए किया गया.

कौन-कौन से सेक्टर होंगे प्रभावित?
इलेक्ट्रॉनिक्स: iPhone, लैपटॉप, अन्य स्मार्ट डिवाइसेज़
फार्मा: जेनेरिक दवाएं और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स
टेक्सटाइल: रेडीमेड गारमेंट्स और फैब्रिक्स

क्यों बढ़ी अमेरिका-भारत ट्रेड टेंशन?
ट्रंप ने ये फैसला भारत द्वारा रूस से तेल और डिफेंस उपकरण खरीदने को लेकर लिया है. उनका कहना है कि भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार में संतुलन नहीं रखा और अब उसे कीमत चुकानी होगी. इस टैरिफ का असर सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग चेन पर भी पड़ेगा. इससे अमेरिका में कई उत्पाद महंगे हो सकते हैं और भारतीय निर्यातकों की प्रतिस्पर्धा घट सकती है.

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें

hometech

iPhone हो सकता है महंगा! ट्रंप के टैरिफ का भारत की टेक इंडस्ट्री पर बड़ा असर

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *