Last Updated:
ऐपल iPhone 17 सीरीज़ के फोन जल्द आने वाले हैं, और लॉन्चिंग से पहले फोन में कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है, साथ ही इसकी कीमत का भी हिंट मिला है.
आईफोन 17 सीरीज़ जल्द आने वाली है.
हाइलाइट्स
- iPhone 17 सीरीज में Apple के नए A19 Bionic चिपसेट मिल सकता है.
- सितंबर 2025 में iPhone 17 सीरीज को पेश किया जा सकता है.
- ऐपल इस बार कैमरे में बड़ा अपग्रेड दे सकता है.
Apple हर साल सितंबर में नए iPhones लॉन्च करता है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी सितंबर 2025 में iPhone 17 सीरीज को पेश किया जाएगा. पिछले साल iPhone 16 को 9 सितंबर 2024 को लॉन्च किया गया था. यानी इस बार भी सितंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है.
ऐपल इस बार कैमरे में बड़ा अपग्रेड दे सकता है. इसका फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल से बढ़कर 24 मेगापिक्सल का होगा, जिससे सेल्फी बेहतरीन आएंगी. वहीं इनके रियर कैमरा (Pro मॉडल्स) में तीन 48 मेगापिक्सल के कैमरे होंगे, जिसमें वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो शामिल होंगे.
iPhone 17 सीरीज में Apple के नए A19 Bionic चिपसेट मिलने की उम्मीद की जा रही है, जो और ज्यादा पावरफुल और एनर्जी एफिशिएंट होगा. फोन iOS 19 पर काम करेगा, जिसमें AI बेस्ड फीचर्स, बेहतर बैटरी मैनेजमेंट और स्मूथ UI मिलेगा.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
.