Last Updated:
Intermittent Fasting Risks: इंटरमिटेंट फास्टिंग को वेट लॉस में कारगर माना जाता है, लेकिन यह हार्ट हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकती है. एक रिसर्च में पता चला है कि यह फास्टिंद सभी के लिए सुरक्षित नहीं है. इससे मौत का…और पढ़ें

डॉक्टर के अनुसार जब तक इंटरमिटेंट फास्टिंग पर लॉन्ग टर्म इफेक्ट पर पुख्ता डाटा नहीं आ जाता, तब तक इस फास्टिंग को बहुत सावधानी से अपनाना चाहिए. खासकर जिन लोगों को पहले से कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, उन्हें यह डाइट डॉक्टर की निगरानी में ही अपनानी चाहिए. इसके अलावा यह केवल कुछ हफ्तों या महीनों के लिए अपनाई जानी चाहिए, न कि हमेशा के लिए. इंटरमिटेंट फास्टिंग या अत्यधिक डाइटिंग से शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों जैसे प्रोटीन, विटामिन, मिनरल और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो सकती है. इससे न केवल शरीर में कमजोरी आती है, बल्कि मैग्नीशियम की कमी के चलते दिल की धड़कनों में अनियमितता (Arrhythmia) और अचानक कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) जैसी कंडीशन भी पैदा हो सकती हैं. लंबे समय तक ऐसा करना शरीर में सूजन बढ़ सकती है और इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें