Last Updated:
Jabalpur Rakhi Kit: रक्षाबंधन पर जबलपुर सेंट्रल जेल में बहनें 50 रुपए में जेल प्रशासन से राखी किट लेंगी. गांजा-तंबाकू की रोकथाम के लिए कड़ी चेकिंग और नई गाइडलाइन जारी.
गौरतलब है कुछ साल पहले एक बहन अपने भाई के लिए बाल के जूडो के बीच गांजा छुपा कर लाई थी, लेकिन जेल प्रशासन की नजरों से बच नहीं सकी और जेल प्रशासन ने गांजा जब्त करते हुए बहन के सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया था. जिसके चलते इस बार जेल प्रशासन अलर्ट मोड में है, और तैयारी कर रहा है. दरअसल जबलपुर सेंट्रल जेल में करीब ढाई हजार बहनें अलग-अलग जिलों से अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंचती हैं.
सेंट्रल जेल के जेलर मदन कमलेश ने बताया रक्षाबंधन पर्व के दिन बहनों की बगैर चेकिंग की जाएगी, इसके पहले बकायदा एडवाइजरी भी बहनों के लिए जारी कर दी गई है. किसी भी प्रकार की सामग्री जेल परिसर के अंदर ले जाने पर पाबंदी रहेगी. सिर्फ बहनों को 50 रूपए लाना होगा, जिसके एवज में राखी किट उपलब्ध कराई जाएगी. रक्षाबंधन के दिन खुली मुलाकात में पहले नाम दर्ज करवाना होगा, जिसके लिए सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक नाम दर्ज कर मुलाकात की जा सकेगी.
राखी किट में इस तरह रहेंगी समाग्री….
उन्होंने बताया महिलाओं के साथ सिर्फ 5 वर्ष से छोटे बच्चों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इतना ही नहीं मुलाकात स्थल में किसी भी प्रकार की कोई भी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी. केवल जेल कैंटीन से राखी किट दी जाएगी. इसके लिए ₹50 का शुल्क देना होगा. इस राखी किट में राखी, रुमाल, कुमकुम, सांची का पेड़ा और सेब फल शामिल होगा. जेल परिसर के अंदर अलग-अलग जिलों के लिए टेंट लगाए जाएंगे. दूसरी और पर्स, मोबाइल, गुटखा, तंबाकू पैसे और भोजन सामग्री इत्यादि मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि जेल प्रशासन सुविधा के लिहाज से मोबाइल और पैसों के लिए जेल परिसर में सेल्फ बनाएगा.
.