भोपाल के पिपलानी इलाके से 15 साल की स्कूली छात्रा का अपहरण कर अज्ञात स्थान पर ले जाकर रेप किया। करीब छह माह पूर्व पीड़िता की पहचान इंस्टाग्राम पर आरोपी से हुई थी। घटना का खुलासा दो दिन पूर्व उस समय हुआ जब पीड़िता के पेट में तेज दर्द होने पर उसे अस्पताल
.
पुलिस के मुताबिक 15 साल की किशोरी दसवीं कक्षा की छात्रा और आनंद नगर के एक स्कूल में पढ़ती है। मार्च 2025 में इंस्टाग्राम पर छात्रा की दोस्ती सुरेंद्र रजक (25) नामक शख्स से हो गई। सुरेंद्र रजक ने सोशल मीडिया पर सुरेन्द्र प्रजापति नाम से अपनी आईडी बनाई थी। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी।
इस बीच 15 मार्च 2025 को आरोपी ने छात्रा को बहाने से आनंद नगर इलाके में बुलाया और बहला-फुसलाकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर किसी अज्ञात स्थान पर ले गया। जहां आरोपी ने उसके साथ रेप किया।
विरोध करने पर शादी का झांसा दिया
विरोध करने पर आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया। पुलिस का कहना है कि इसके बाद भी आरोपी ने दो-तीन बार छात्रा के साथ गलत हरकत की। दो दिन पहले पीड़िता के पेट में तेज दर्द हुआ। मां उसे अस्पताल ले गई। पूछताछ करने पर पीड़िता ने मां को सारी बात बता दी। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र रजक को हिरासत में ले लिया है।