गोबर में हाथ डाला…साल भर में कमा लिया लाखों, लड़की का काम कर गया आइडिया, दूसरों को भी दी नौकरी

Last Updated:

Success Story: मध्य प्रदेश रीवा की रहने वाली निशा जायसवाल ने दिमाग और लगन से खुद का बिजनेस खड़ा किया. गोबर से साल में लाखों कमा लिया. जानें कैसे…

Rewa News: देश के युवा अच्छा करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. कई परीक्षाएं देते हैं, अलग-अलग कोर्स करते हैं. लेकिन, कई बार मेहनत से ज्यादा अलग नजरिए की जरूरत होती है. यही सीख देती हैं रीवा की बेटी निशा जायसवाल. निशा ने गोबर का इस्तेमाल करके न सिर्फ एक बिजनेस खड़ा किया, बल्कि अच्छी कमाई के साथ अन्य लोगों को रोजगार भी दे रही हैं.

निशा मध्य प्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा रीवा के सेंट्रल एकेडमी स्कूल से पूरी की. इसके बाद बीकॉम कर बैंकिंग की तैयारी शुरू की. लेकिन, कोरोना-काल के दौरान लगे लॉकडाउन के कारण उन्हें घर वापस आना पड़ा. खाली बैठने के बजाय उन्होंने बिजनेस करने की सोची. तब उन्हें गोबर से धूप बनाने का आइडिया आया. क्योंकि, इन दिनों बहुत लोग ऑनलाइन धूप खरीद रहे हैं.

पहले हाथ से शुरू किया, फिर ली मशीन
निशा ने शुरुआत में हाथ से ही गोबर से धूप बनाने का काम शुरू किया. उनके भाई ने भी इसमें मदद की. शुरुआती दिनों में काफी दिक्कतें आईं. कई प्रयासों के बाद सफलता मिली. जब उन्होंने मार्केट में फ्री सैंपल देना शुरू किया तो लोगों से अच्छा रिस्पांस मिला. बाजार में बिकने वाली धूप के मुकाबले उनकी धूप पूरी तरह से ऑर्गेनिक और चारकोल-फ्री थी. इस वजह से इसे लोगों ने पसंद किया. डिमांड बढ़ने पर निशा ने धूप बनाने की मशीनें खरीदीं और तीन कामगारों को भी रखा.

एक साल में कमा लिया इतना
गोबर से धूप बनाने का बिजनेस पर्यावरण के लिए फायदेमंद होने के साथ कमाई का अच्छा जरिया भी है. निशा बताती हैं कि इस बिजनेस से उन्होंने साल भर में तीन लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की है. भारतीय रेलवे की ‘वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट’ योजना में भी उनके प्रोडक्ट का चयन हुआ है. रीवा रेलवे स्टेशन पर इस योजना के तहत उनके बनाए उत्पाद उपलब्ध हैं.

अब बिजनेस बढ़ाने का जोश
निशा अब अपने बिजनेस को और बड़े स्तर पर ले जाने की योजना बना रही हैं. उन्होंने अपनी धूप का नाम ‘सात्विक’ रखा है. जल्द ही यह धूप फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर भी उपलब्ध होगी. निशा का यह प्रयास स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बेहतरीन उदाहरण है.

homebusiness

गजब! गोबर में हाथ डाला…साल भर में कमा लिया लाखों, दूसरों को भी दी नौकरी

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *