Last Updated:
Success Story: मध्य प्रदेश रीवा की रहने वाली निशा जायसवाल ने दिमाग और लगन से खुद का बिजनेस खड़ा किया. गोबर से साल में लाखों कमा लिया. जानें कैसे…
निशा मध्य प्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा रीवा के सेंट्रल एकेडमी स्कूल से पूरी की. इसके बाद बीकॉम कर बैंकिंग की तैयारी शुरू की. लेकिन, कोरोना-काल के दौरान लगे लॉकडाउन के कारण उन्हें घर वापस आना पड़ा. खाली बैठने के बजाय उन्होंने बिजनेस करने की सोची. तब उन्हें गोबर से धूप बनाने का आइडिया आया. क्योंकि, इन दिनों बहुत लोग ऑनलाइन धूप खरीद रहे हैं.
निशा ने शुरुआत में हाथ से ही गोबर से धूप बनाने का काम शुरू किया. उनके भाई ने भी इसमें मदद की. शुरुआती दिनों में काफी दिक्कतें आईं. कई प्रयासों के बाद सफलता मिली. जब उन्होंने मार्केट में फ्री सैंपल देना शुरू किया तो लोगों से अच्छा रिस्पांस मिला. बाजार में बिकने वाली धूप के मुकाबले उनकी धूप पूरी तरह से ऑर्गेनिक और चारकोल-फ्री थी. इस वजह से इसे लोगों ने पसंद किया. डिमांड बढ़ने पर निशा ने धूप बनाने की मशीनें खरीदीं और तीन कामगारों को भी रखा.
एक साल में कमा लिया इतना
गोबर से धूप बनाने का बिजनेस पर्यावरण के लिए फायदेमंद होने के साथ कमाई का अच्छा जरिया भी है. निशा बताती हैं कि इस बिजनेस से उन्होंने साल भर में तीन लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की है. भारतीय रेलवे की ‘वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट’ योजना में भी उनके प्रोडक्ट का चयन हुआ है. रीवा रेलवे स्टेशन पर इस योजना के तहत उनके बनाए उत्पाद उपलब्ध हैं.
अब बिजनेस बढ़ाने का जोश
निशा अब अपने बिजनेस को और बड़े स्तर पर ले जाने की योजना बना रही हैं. उन्होंने अपनी धूप का नाम ‘सात्विक’ रखा है. जल्द ही यह धूप फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर भी उपलब्ध होगी. निशा का यह प्रयास स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बेहतरीन उदाहरण है.
.