कीट पतंगों-मच्छरों के दुश्मन हैं ये पौधे, इन्हें घर मे लगाकर सोएं चैन की नींद

Last Updated:

Natural Repellents: बरसात में कीट-पतंगों से बचने के लिए फरीदाबाद के नर्सरी संचालक विवेक ने मरूवा, लेमनग्रास, तुलसी और लैवेंडर जैसे पौधे लगाने की सलाह दी है. ये पौधे न सिर्फ कीड़ों को दूर रखते हैं बल्कि घर को खु…और पढ़ें

फरीदाबाद: बरसात शुरू होते ही घरों में कीट-पतंगों की परेशानी बढ़ जाती है. कभी लाइट के चारों ओर मंडराते हैं, तो कभी सीधे बिस्तर तक पहुंच जाते हैं. महंगे स्प्रे, कॉइल और कार्ड इस्तेमाल करने के बाद भी इनसे छुटकारा पाना आसान नहीं होता. कई बार इनके काटने से त्वचा पर लाल दाने, खुजली और जलन हो जाती है. ऐसे में अगर आप बिना किसी केमिकल के इनसे बचना चाहते हैं तो कुछ आसान और घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. इनमें खिड़कियों-दरों पर जाली लगाना घर की दरारें बंद करना, आसपास की सफाई रखना और खास तरह के पौधे लगाना शामिल है, जो न सिर्फ कीट-पतंगों को दूर रखते हैं बल्कि घर को सुगंधित भी बनाते हैं.

इन पौधों से दूर भागते हैं कीड़े-मकोड़े

Local18 से बातचीत में फरीदाबाद के नर्सरी संचालक विवेक ने बताया कि उनकी नर्सरी को 12-13 साल हो चुके हैं और बरसात के मौसम में लोग ऐसे पौधे ज्यादा खरीदते हैं जो कीड़े-मकोड़े दूर भगाने में असरदार हों. विवेक के मुताबिक हमारी नर्सरी में मरूवे का पौधा, लेमनग्रास, तुलसी और लैवेंडर जैसे पौधे आसानी से मिल जाते हैं. इन पौधों को घर में लगाने से कीड़े-मकोड़े अंदर नहीं आते और माहौल भी खुशबूदार रहता है. उन्होंने पौधों को लगाने का आसान तरीका भी बताया….पॉलिथीन हटाकर गमले में पौधा लगाएं उसमें खाद डालें और ध्यान रखें कि पानी सिर्फ तब डालें जब मिट्टी सूख जाए. शाम के समय पानी देना बेहतर होता है और पौधों में ऑर्गेनिक खाद का ही इस्तेमाल करें.

क्या होती है पौधों की कीमत

विवेक ने बताया कि इन पौधों को साल के किसी भी महीने में लगाया जा सकता है. रेट पौधों के साइज के हिसाब से तय होते हैं….तुलसी का पौधा 20 से 30 रुपये में, लेमनग्रास 60 रुपये से मरूवे का पौधा 30 से 60 रुपये से और लैवेंडर का छोटा पौधा 60 रुपये में व बड़ा पौधा 120 रुपये में मिल जाता है. ये पौधे वह कोलकाता और पुणे से मंगवाते हैं. उनका कहना है कि चाहे छोटा पौधा लें या बड़ा, बस गमले में अच्छी खाद और सही देखभाल होनी चाहिए तो ये लंबे समय तक घर में हरे-भरे और खुशबूदार रहेंगे.

बरसात में कीट-पतंगों से बचने के लिए महंगे और केमिकल वाले उपायों के बजाय ऐसे पौधे लगाना न सिर्फ किफायती है, बल्कि सेहत के लिए भी सुरक्षित है. ये पौधे एक बार लगाने पर महीनों तक असर करते हैं और आपके घर को प्राकृतिक तरीके से सुरक्षित और ताजगी भरा माहौल देते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कीट पतंगों-मच्छरों के दुश्मन हैं ये पौधे, इन्हें घर मे लगाकर सोएं चैन की नींद

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *