Last Updated:
Natural Repellents: बरसात में कीट-पतंगों से बचने के लिए फरीदाबाद के नर्सरी संचालक विवेक ने मरूवा, लेमनग्रास, तुलसी और लैवेंडर जैसे पौधे लगाने की सलाह दी है. ये पौधे न सिर्फ कीड़ों को दूर रखते हैं बल्कि घर को खु…और पढ़ें
इन पौधों से दूर भागते हैं कीड़े-मकोड़े
विवेक ने बताया कि इन पौधों को साल के किसी भी महीने में लगाया जा सकता है. रेट पौधों के साइज के हिसाब से तय होते हैं….तुलसी का पौधा 20 से 30 रुपये में, लेमनग्रास 60 रुपये से मरूवे का पौधा 30 से 60 रुपये से और लैवेंडर का छोटा पौधा 60 रुपये में व बड़ा पौधा 120 रुपये में मिल जाता है. ये पौधे वह कोलकाता और पुणे से मंगवाते हैं. उनका कहना है कि चाहे छोटा पौधा लें या बड़ा, बस गमले में अच्छी खाद और सही देखभाल होनी चाहिए तो ये लंबे समय तक घर में हरे-भरे और खुशबूदार रहेंगे.
बरसात में कीट-पतंगों से बचने के लिए महंगे और केमिकल वाले उपायों के बजाय ऐसे पौधे लगाना न सिर्फ किफायती है, बल्कि सेहत के लिए भी सुरक्षित है. ये पौधे एक बार लगाने पर महीनों तक असर करते हैं और आपके घर को प्राकृतिक तरीके से सुरक्षित और ताजगी भरा माहौल देते हैं.
.