Indore News: बिना हेलमेट पेट्रोल न मिलने पर युवक आगबबूला, धमकी दी…उड़ा दूंगा पंप, फिर जो हुआ

Last Updated:

Indore News: बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलने के आदेश का पालन करना पंप वालों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा जिसमें युवक भड़क गया है. देखें…

इंदौर पेट्रोल पंप फुटेज वायरल.
रिपोर्ट: मिथिलेश गुप्ता
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बागदड़ा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने पहुंचा. पंप कर्मचारियों ने नियमों के तहत पेट्रोल देने से इनकार किया, तो युवक आग-बबूला हो गया और पंप संचालक को जान से मारने की धमकी देने लगा.

इतना ही नहीं, गुस्साए युवक ने पेट्रोल पंप पर आग लगाने की भी धमकी दे डाली. युवक की ये पूरी हरकत पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. साथ ही, मौके पर मौजूद लोगों ने भी युवक की धमकियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
आरोपी की हो गई पहचान
घटना की सूचना मिलते ही एरोड्रम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंप संचालक की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की धमकी देना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

homemadhya-pradesh

Indore: बिना हेलमेट पेट्रोल न मिलने पर युवक आगबबूला, धमकी दी…उड़ा दूंगा पंप

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *