Last Updated:
Indore Doctor Missing News: इंदौर के लापता डॉक्टर तो मिल गए लेकिन उनके अचानक गायब होने के पीछे कई सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस को शक है. आखिर डॉक्टर कार शेयरिंग ऐप क्यों यूज कर रहे थे. आणंद के बजाय मुंबई की ओर कार क्यों जा रही थी, वो अंजान शख्स कौन था? जानें माजरा…
रिपोर्ट: मिथिलेश गुप्ता
Indore News: इंदौर के चिकित्सक डॉ. हरि सिंह रघुवंशी के अचानक लापता होने से परिजनों में हड़कंप मच गया. सोमवार सुबह वे अपनी निजी कार से इंदौर से गुजरात के आणंद जिले के लिए रवाना हुए थे. लेकिन, देर रात तक उनसे कोई संपर्क न होने पर परिजनों ने हताश होकर पुलिस को सूचना दी. इंदौर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और मात्र 12 घंटों में डॉक्टर को गुजरात के वडोदरा के निकट सुरक्षित बरामद कर लिया.
कार शेयरिंग ऐप क्यों?
हालांकि, इस दौरान डॉक्टर के मोबाइल से कई संदिग्ध वित्तीय लेन-देन सामने आए हैं, जिनकी गहन जांच जारी है. पुलिस के अनुसार, डॉ. रघुवंशी (उम्र 52 वर्ष) अपनी यात्रा के दौरान एक लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे थे, जो कार शेयरिंग की सुविधा प्रदान करती है. इस ऐप के जरिए वे रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति को अपनी कार में ले गए थे.
मुंबई क्यों जा रही थी कार?
जांच के दौरान डॉक्टर के मोबाइल की लोकेशन लगातार मुंबई की ओर ट्रैक हो रही थी, जिससे पुलिस को शक हुआ. सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में कई जगहों पर डॉक्टर के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया. अंतिम बार उनकी कार मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के एक रेस्टोरेंट पर दिखी, जबकि बाद में वाहन वडोदरा के समीप रुमाल चौकी के पास खड़ा मिला.
परिवार वाले वडोदरा रवाना
थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया, “डॉक्टर सुरक्षित हैं और उन्होंने पूछताछ में सहयोग किया. लेकिन, ऐप के माध्यम से जुड़े व्यक्ति की पहचान और मोबाइल से हुए ट्रांजेक्शन संदिग्ध हैं. हम साइबर सेल के साथ मिलकर मामले की तह तक पहुंचेंगे. फिलहाल, कोई अपराध का प्रमाण नहीं मिला, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है.” परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए वडोदरा से डॉक्टर को इंदौर वापस लाने के लिए तत्काल रवाना हो गए. परिवार के एक सदस्य ने कहा, “हम चिंतित थे, लेकिन पुलिस की फुर्ती से सब ठीक हो गया.”
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें
.